Saturday, April 1, 2023

Multibagger Stock: झींगा बेचने वाली इस कंपनी ने भर दी झोली, फटाफट बना दिया करोड़पति, अब फिर लौटी तेजी

Multibagger Stock: प्रॉन मछली का कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी अवंती फीड्स (Avanti Feeds) के शेयर एक महीने में 6 फीसदी से अधिक टूट गए हैं। पिछले हफ्ते यह एक साल के निचले स्तर पर लुढ़क गया था। हालांकि इसके ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए एक्सपर्ट्स का इस पर भरोसा बना हुआ है। लॉन्ग टर्म में इसने महज 12 साल में 80 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया। इसमें एक बार फिर एक्सपर्ट्स तेजी का रुझान देख रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 27 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। फिलहाल बीएसई पर यह 339.75 रुपये के भाव पर है। Avanti Feeds ने फटाफट बना दिया करोड़पति अवंती फीड्स के शेयर 8 अप्रैल 2011 को महज 2.70 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 12483 फीसदी ऊपर 339.75 रुपये पर है यानी कि निवेशकों की पूंजी 12 साल में ही 126 फीसदी बढ़ गई है। इसका मतलब हुआ कि महज 80 हजार रुपये के निवेश पर 11 साल में ही एक करोड़ की पूंजी तैयार हो गई। लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न देने वाले इस शेयर की स्थिति पिछले कुछ समय से अच्छी नहीं थी लेकिन अब यह फिर ट्रैक पर आ गया है। Avalon Tech IPO: FY24 के पहले आईपीओ में पैसे लगाएं या नहीं? एक्सपर्ट का ये है रुझान पिछले साल अवंती फीड्स 16 सितंबर 2022 को 527.95 रुपये के भाव पर था जो एक साल का ऊंचा स्तर है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और अगले छह महीने में यह 39 फीसदी फिसलकर 28 मार्च 2023 को 321.15 रुपये पर आ गया। यह एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद शेयरों की खरीदारी फिर बढ़ी और अब तक यह 6 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन अभी भी एक साल के हाई से यह 36 फीसदी डिस्काउंट पर है। अब बिना पैन-आधार नहीं खुलेगा NSC-PPF खाता, पुराने अकाउंट पर भी नियम लागू, इतना मिला है समय अब आगे क्या है रुझान अवंती फीड्स प्रॉन मछली और इसके खाने तैयार करती है। कंपनी इनका निर्यात भी करती है। इसका थाईलैंड के थाई यूनियन ग्रुप के साथ एक जॉइंट वेंचर भी है। सुस्त मांग और ऊंची लागत के चलते ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास ने इसका टारगेट प्राइस 548 रुपये से घटाकर 420 रुपये कर दिया है। हालांकि मार्जिन में धीरे-धीरे सुधार और आकर्षक वैल्यूएशन के चलते इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी कर दिया है। Multibagger Stock: कोरोना के चलते मिला मौका, तीन साल में 1 लाख बन गए 22 लाख, इस NBFC में अब भी बंपर कमाई का मौका अवंती फूड्स अपना कारोबारी विस्तार कर रही है और आने वाले समय में ही इसके प्रोडक्ट्स की मांग रिकवर होने की उम्मीद है। इसी कारण ब्रोकरेज फर्म ने 31 मार्च 2023 की रिपोर्ट में इसका रेटिंग को अपग्रेड किया है। वहीं एक और ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 13 फरवरी 2023 की रिपोर्ट में इसे 430 रुपये के टारगेट प्राइस पर ऐड रेटिंग बरकरार रखा है और उसके बाद से अभी तक टारगेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XSO3fik
via

No comments:

Post a Comment