Saturday, April 1, 2023

Italy bans ChatGPT: इटली ने चैटजीपीटी को किया बैन, लोगों की प्राइवेसी के लिए बताया खतरा

इटली ने चैटजीपीटी (ChatGPT) को बैन कर दिया है। इटली की डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने प्राइवेसी से जुड़ी चिंताओं के चलते इसे अस्थायी रूप से बैन करने का आदेश दिया है। इसी के साथ इटली पहला पश्चिमी देश बन गया है, जिसने अपने यहां ChatGPT को बैन कर दिया है। चैटजीपीटी, ओपनएआई की ओर से विकसित किया गया एक चैटबॉट है। इटैलियन अथॉरिटी ने कहा कि चैटजीपीटी के पास ऐसा कोई कानूनी आधार नहीं है, जिसके आधार पर वह व्यक्तिगत डेटा को बड़े पैमाने पर कलेक्ट और स्टोर कर चैटबॉट को 'प्रशीक्षित' करने के कदम को उचित ठहरा सके। ChatGPT को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से ही यह सवालों के भरोसेमंद जवाब देने की अपनी क्षमता के साथ-साथ कविता लिकने, अकादमिक लेख लिखने, लंबे दस्तावेजों की छोटे करने सहित अपनी कई क्षमताओं के कारण सनसनी बना हुआ है। इटैलियन अथॉरिटी ने माइक्रोसॉफ्ट के निवेश वाले इस चैटबॉट के खिलाफ जांच शुरू की थी कि क्या यह उसके जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR) का पालन करती है। यह भी पढ़ें- SEBI कर रहा Adani Group की विदेशी कंपनियों के साथ डील की जांच, बढ़ सकती है ग्रुप की मुश्किल एजेंसी ने OpenAI से कहा था कि उसे 20 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट सौंपनी होगी, जिसमें यूजर्स के डेटा की प्राइवेसी की रक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। एजेंसी ने कहा था कि इसमें फेल रहने पर उस पर 20 मिलियन यूरो (21.68 मिलियन डॉलर) या उसके कुल रेवेन्यू के 4 प्रतिशत तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। OpenAI ने न्यूज एजेंसी रायटर्स को बताया, "हमने इटली के यूजर्स के लिए ChatGPT की सेवा को हटा लिया है। हम अपने ChatGPT जैसे AI सिस्टम के ट्रेनिंग में पर्सनल डेटा को कम करने के लिए काम कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमारा AI दुनिया के बारे में सीखे, न कि निजी व्यक्तियों के बारे में।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Vez50Xn
via

No comments:

Post a Comment