Monday, April 17, 2023

HDFC और HDFC Bank का मर्जर जुलाई तक हो जाएगा पूरा, यहां जानें पूरी डिटेल

देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आगामी जुलाई तक अपनी पैरेंट कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) का खुद में मर्जर पूरा कर लेगा। एचडीएफसी बैंक के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) श्रीनिवासन वैद्यनाथन ने सोमवार 17 अप्रैल को यह जानकारी दी। HDFC Bank के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद एनालिस्ट्स से बातचीत में बैद्यनाथन ने बताया कि रेगुलेटर्स के बदलाव के चलते वे इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के पास मंजूरी के लिए गए हैं। वैद्यनाथन ने कहा, "हमें लगता है कि यह जून या संभवतः जुलाई तक हो जाएगा। यह वह समयसीमा है, जो हम सोच रहे हैं। हालांकि यह कई सारी चीजों पर निर्भर करेगा।" HDFC लिमिटेड को मर्जर के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI), पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) और कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) के साथ-साथ भारत के स्टॉक एक्सचेंजों- बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से मंजूरी मिल चुकी है। वैद्यनाथन ने कहा, "हमने SEBI को आवेदन दिया है। यह प्रमोटर में बदलाव और म्यूचुअल फंड ऑर्डर को नोटिस देने से जुड़ा है। इसलिए हम उसकी मंजूरी लेने के लिए SEBI के पास गए हैं। इसके अलावा इंश्योरेंस के मोर्च पर प्रमोटर में बदलाव के चलते हमें IRDAI के पास गए और उनकी मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।" वैद्यनाथन ने कहा, "सभी नियामकों से मंजूरी मिलने के बाद हम अंतिम चरण की मंजूरी के लिए RBI के पास वापस आवदेन देंगे"। " यह भी पढ़ें- GTPL Hathway के शेयरों में जमकर बिकवाली, कमजोर तिमाही नतीजों के बाद 10% टूटे शेयर 2015 से मर्जर की तैयारी एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का विलय पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है। पहली बार इसकी चर्चा 2015 में शुरू हुई थी, जब HDFC के तत्कालिक चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा था कि उनकी फर्म अनुकूल परिस्थितियों में एचडीएफसी बैंक के साथ मर्जर पर विचार कर सकती है। HDFC बैंक ने पिछले साल 4 अप्रैल को 40 अरब डॉलर की एक डील में HDFC के मर्जर पर सहमित जताई। इसे भारत के कॉर्पोरेट इतिहास का सबसे बड़ा सौदा कहा जा रहा है। मर्जर के बाद HDFC बैंक एक विशाल संस्था में बदल जाएगा, जिसके पास करीब 18 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एसेट्स होंगे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qYBkxsa
via

No comments:

Post a Comment