ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) को सोमवार को करीब 500 करोड़ रुपये (6.1 करोड़ डॉलर) का भारी नुकसान हुआ। अक्षता को यह नुकसान इंफोसिस के शेयरों में सोमवार को 9.4 प्रतिशत की तगड़ी गिरावट आने के चलते हुआ। ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। अक्षता के पास इंफोसिस की 0.94 फीसदी हिस्सेदारी है। इंफोसिस, भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, जिसकि स्थापना उनके पिता नारायण मूर्ति ने की थी। इंफोसिस के टेक सेक्टर के लिए एक नकारात्मक आउटलुक देने के बाद सोमवार को इंफोसिस के शेयरों ने गोता लगाया। इसके कारण इसके शेयरों को डाउनग्रेड करने की लहर चल पड़ी। यह मार्च 2020 के बाद से कंपनी के शेयरों में एक दिन आई सबसे बड़ी गिरावट थी। हालांकि संपत्ति में यह गिरावट सुनक परिवार की कुल संपत्ति का महज एक हिस्सा है। अक्षता मूर्ति की इंफोसिस में हिस्सेदारी की वैल्यू अभी तक 6,000 करोड़ रुपये है। ऋषि सुनक के ऑफिस ने इस पर टिप्पणी से इनकार कर दिया। हालांकि अक्षता की संपत्ति हमेशा से उनके पति राजनीतिक करियर में एक विवाद का विषय रही है। साल 2022 में अक्षता को इंफोसिस से डिविडेंड के तौर पर 126.61 करोड़ रुपये मिले थे। यह भी पढ़ें- Dolly Khanna ने खरीदा नया स्टॉक, लेकिन इन कंपनियों में घटा दी हिस्सेदारी, एक में तो 1% से भी नीचे आई होल्डिंग पिछले साल अक्षता और सुनक को ब्रिटेन में काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था, जब यह सामने आया है कि अक्षता के पास ब्रिटेन में गैर-डोमिसाइल दर्जा है और वह विदेशों में हुई अपनी कमाई पर टैक्स का भुगतान नहीं करती हैं। उस समय उनके एक प्रवक्ता ने कहा था कि अक्षता के पास भारत की नागरिकता है और ऐसे में किसी और देश की दोहरी नागरिकता का उनके पास अधिकार नहीं है। प्रवक्ता ने कहा, "वह हमेशा अपनी यूके में हुई अपनी आय पर टैक्स का भुगतान करती हैं और करती रहेंगी।"
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/boqTJk7
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
A series of pro- and anti-Beijing protests is planned ahead of the 70th anniversary of the People's Republic of China on Tuesday, includ...
-
The scandal erupted this week when Khan said that 262 pilots working for the national carrier, Pakistan International Airlines, and three pr...
-
While a sitting lawmaker in the lower house of parliament, Dmitry Gudkov was expelled from the Just Russia party in 2013 for helping organis...
No comments:
Post a Comment