Saturday, April 8, 2023

EMI पर बिक रहा अल्फांसो आम, किसी स्मार्टफोन जितनी है एक दर्जन आम की कीमत

हम में से कई सारे लोगों को महंगी चीजों का शौक होता है। लेकिन उसकी कीमतों के चलते हैं अक्सर महंगी चीजों को EMI पर खरीदते हैं। जैसे कि महंगे मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक के सामान और गाड़ियां वगैरह अक्सर ही EMI पर ही खरीदे जाते हैं। लेकिन अगर हम आपको बताएं कि अब इन महंगे सामानों के साथ साथ आम को भी EMI पर बेचा जा रहा है तो आपको कैसा लगेगा। जाहिर है कि आप चौंक जाएंगे। लेकिन ये बात सच है कि अब EMI पर आम भी बेचे जा रहे हैं। EMI पर बिक रहा है आम किसने सोचा थी कि आम कभी इतना खास हो जाएगा कि उसे EMI पर खरीदने की नौबत आ जाएगी। लेकिन अब पुणे के एक फल बेचने वाले ने इस अनोखी स्कीम को शुरू किया है। पुणे के एक फल कारोबारी ने EMI पर अल्फांसो आम को बेचना शुरू कर दिया है। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो पुणे के इस फल विक्रेता ने EMI पर अल्फांसो आम को बेचने की अनोखी स्कीम को शुरू किया है। ताकि लोग आसानी से इस महंगे ऐम को खरीद सकें और इसके स्वाद का लुत्फ उठा सकें। पुणे के आनंद नगर में ग्रीन मैंगोंस के मालिक गौरव सनस अल्फांसों आम के दीवानों को EMI पर आम बेच रहे हैं। इन देशों में रहने के लिए मिलते हैं लाखों रुपये, फ्री में गाड़ी-घर, जानिए अन्य सुविधाएं कितनी चुकानी होगी EMI सनस ने एक फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी की POS मशीनें लगवाई हैं। जो क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर बिल की कुल रकम को ईएमआई में बदलती हैं। यह रकम तीन से 18 ईएमआई में चुकाई जा सकती है। बता दें कि हापुस और अल्फांसो जैसे आम काफी महंगी कीमतों पर बाजार में बिकते हैं। विदेशी बाजारों में भी इन आमों की काफी ज्यादा डिमांड होती है। जिस वजह से कई सारे लोग इनकी महंगी कीमतों के चलते इन आमों को नहीं खरीद पाते हैं। कितनी है इन आमों की कीमत वहीं अगर कीमत की बात करें तो अल्फांसों या फिर देवगड हापूस के एक बॉक्स की कीमत लगभग 4,000 रुपये यानी 600 रुपये से 1300 रुपये प्रति दर्जन के बीच तक जाती है। कई बार तो यह कीमत इससे भी ऊपर पहुंच जाती है। जिस वजह से कई सारे लोग इन आमों को नहीं खरीद पाते हैं। हालांकि पुणे के आनंद नगर में ग्रीन मैंगोंस के मालिक गौरव सनस कहते हैं कि ऐसे लोग 700 रुपये प्रति महीने की 6 एमआई पर इन आमों के बॉक्स को अपने घर ले जा सकते हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/lmt1xTb
via

No comments:

Post a Comment