Sunday, April 2, 2023

इस इंजीनियरिंग कॉलेज में होती है फ्री में पढ़ाई, कई छात्रों को मिल चुका नोबल प्राइज, जानिए कैसे पाएं एडमिशन

Engineering College: अगर आपको कहा जाए कि देश के बेहतर इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम बताएं। इस प्रश्न को सुनते ही सबसे पहले आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology – IIT) का नाम लेंगे। IIT की स्थापना देश में 1950 के दशक में शुरुआत हो गई थी। इन इंजीनियरिंग संस्थानों को अमेरिका के मेस्साच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) की तर्ज पर बनाया गया है। आज हम आपको एक ऐसे इंजीनियरिंग संस्थान का नाम बता रहे हैं। जिसे आज से सैकड़ों साल पहले बनाया गया था। इसका नाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख (Technical University of Munich) है। यह जर्मनी में है। आज भी यहां पढ़ाई करने के लिए पैसे नहीं लगते हैं। टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख की स्थापना 1868 में की गई थी। इस संस्थान से आज भी दुनिया के बेहतर इंजीनियर्य निकलते हैं। इसमें हर साल करीब 50,000 छात्र एडमिशन लेते हैं। सबसे बड़ी खास बात ये है कि इस संस्थान में एडमिशन लेने के लिए किसी भी तरह की परीक्षा के दौर से नहीं गुजरना होता है। यानी यहां किसी भी तरह का कोई टेस्ट नहीं लिया जाता है। नहीं ली जाती है फीस इतना ही नहीं, इस संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों को किसी भी तरह की कोई फीस नहीं देनी होती है। कहने का मतलब ये हुआ कि इस संस्थान में पढ़ाई पूरी तरह से फ्री है। यह जर्मनी की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। आज भी यहां लाखों छात्र अलग-अलग विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं। इस यूनिवर्सिटी के 18 छात्र और प्रोफेसरों को नोबल पुरस्कार मिल चुका है। यूरोप के दिग्गज यूनिवर्सिटी में इसकी गिनती होती है। आज भी यह जर्मनी का नंबर एक इंजीनियरिंग संस्थान है। यह संस्थान दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में शामिल है। कंप्यूटर साइंस में इस यूनिवर्सिटी को दुनिया के टॉप 10 में जगह मिली हुई है। B.Tech करने के लिए ये हैं देश के सबसे सस्ते कॉलेज, फीस भी 50,000 से कम 41 फीसदी विदेशी छात्र मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2022-23 में यहां 50,484 छात्रों ने एडमिश लिया। इसमें 41 फीसदी विदेशी छात्र शामिल हैं। बैचलर प्रोग्राम में 22300 छात्रों ने एडमिशन लिया। इसी तरह मास्टर प्रोग्राम में 2400 छात्रों ने एडमिशन लिया। यहां 180 से ज्यादा कोर्स चलाए जा रहे हैं। जानिए कैसे मिलता है एडमिशन इस संस्थान में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को इंग्लिश प्रोफिसिएंसी टेस्ट पास करना होता है। इसमें TOEFL, IELTS जैसे टेस्ट के स्कोर माने जाते हैं। इसके साथ ही आपको यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्लाई करने वाले 8 फीसदी छात्रों को यहां एडमिशन मिल जाता है। यहां अप्लाई करने के लिए थोड़ा ज्यादा जानकारी देनी होती है। लेकिन एडमिशन पाने के लिए किसी भी तरह का कोई टेस्ट नहीं देना होता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/YK0wJu6
via

No comments:

Post a Comment