Monday, April 3, 2023

पश्चिम बंगाल हिंसा: ममता बनर्जी बोलीं, रामनवमी का जुलूस लेकर अल्पसंख्यक इलाकों में जानबूझकर घुसी BJP, भगवा पार्टी ने मांगा CM से इस्तीफा

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को आरोप लगाया कि BJP बिना अनुमति राज्य के अल्पसंख्यक इलाकों में जानबूझकर रैलियां निकाल रही है। सीएम बनर्जी का ये बयान ऐसे समय आया, जब एक दिन पहले ही हुगली (Hooghly) जिले के रिशरा और सेरामपुर में रामनवमी जुलूस (Ram Navami procession) के दौरान दो समूह आपस में भिड़ गए। बनर्जी ने ठाकुरनगर मैदान में एक जन वितरण कार्यक्रम में कहा, "पांच दिनों तक रामनवमी के जुलूस क्यों निकलेंगे? जिस दिन ये मनाया जाता है, उस दिन आप ऐसी कई रैलियों का आयोजन कर सकते हैं। हमें कोई एतराज नहीं होगा... लेकिन, अपने साथ हथियार लेकर मत चलो।" ममता ने दावे किया, "वे (BJP) जानबूझकर अल्पसंख्यक इलाकों में बिना अनुमति के ऐसे जुलूसों के साथ घुस रहे हैं। कल रिशरा में भी उन्होंने रैलियां निकाली, जिसमें लोग हथियार लिए नजर आए।" गुरुवार और शुक्रवार को रामनवमी समारोह के दौरान हावड़ा जिले के कुछ हिस्सों में भी हिंसा हुई थी, जिसमें 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। BJP ने मांगा ममता से इस्तीफा वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में हुई हालिया हिंसा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से रचे गए एक सुनियोजित षड्यंत्र का नतीजा थी। पार्टी ने CM के इस्तीफे की मांग की। पार्टी के दो और सांसदों के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए BJP की हुगली से सांसद लॉकेट चटर्जी ने मुद्दे में केंद्र से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया और हिंसा की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) से जांच कराने की भी मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि रामनवमी के दिन से पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की घटनाएं बनर्जी की तरफ से रचे गए एक सुनियोजित षड्यंत्र का नतीजा है। BJP हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चटर्जी के साथ पश्चिम बंगाल से पार्टी की सांसद देबाश्री चौधरी और खगेन मुर्मू भी थे। पश्चिम बंगाल हिंसा: राज्य में तीसरे दिन भी तनाव, अब हुगली में बवाल, रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव, BJP विधायक घायल चटर्जी ने कहा, "मुस्लिम वोट को एकजुट करने और मुस्लिमों को खुश करने के लिए ममता बनर्जी की तरफ से रचे गए एक सुनियोजित षड्यंत्र का यह (हिंसा) परिणाम है।" हुगली से सांसद ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया और दावा किया कि ‘पश्चिम बंगाल में हिंदू खतरे में हैं।’ ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दावा किया था कि रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के लिए दक्षिणपंथी संगठनों के साथ BJP जिम्मेदार है। BJP नेता ने कहा, "ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं। हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार इसे (विषय को) उपयुक्त रूप से देखे। हम NIA जांच की मांग कर रहे हैं।" चटर्जी ने कहा, "हम पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री पद से ममता (बनर्जी) का इस्तीफा भी चाहते हैं।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JWBMlTm
via

No comments:

Post a Comment