Sunday, April 9, 2023

Adani Group Share : पिछले हफ्ते अदाणी ग्रुप की कंपनियों का कैसा रहा प्रदर्शन? जानिए किन वजहों से शेयरों में आई तेजी

Adani Group Share : अदाणी ग्रुप के शेयरों में बीते गुरुवार, 6 अप्रैल को शानदार तेजी देखने को मिली है। इस दौरान ग्रुप के सभी शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। गुरुवार को ग्रुप के तीन शेयरों - अदाणी ग्रीन, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी टोटल गैस में अपर सर्किट लगा। इसके अलावा, ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में 3.30 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही, अदाणी विल्मर के शेयर भी 3.09 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इस तेजी के चलते अदाणी ग्रुप का का मार्केट कैप लगभग 34000 करोड़ रुपये बढ़ा है और यह 9 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बीते हफ्ते में कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन अदाणी एंटरप्राइजेज अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर बीते एक हफ्ते में लगभग फ्लैट रहे हैं। इस दौरान कंपननी के शेयरों में 0.12 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली है। 31 मार्च को कंपनी के शेयर 1750.45 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। जो कि बीते गुरुवार को 1,752.60 रुपये के भाव पर पहुंच गए। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड अदणी ग्रीन के शेयर में बीते गुरुवार को अपर सर्किट लगा है। हालांकि बीते एक हफ्ते की बात करें तो इसके निवेशकों को नुकसान हुआ है। पिछले हफ्ते कंपनी के शेयरों में 2.81 फीसदी की गिरावट आई। यह बीते गुरुवार को 856.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। अदाणी पोर्ट्स अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में बीते गुरुवार को 0.76 फीसदी की मामूली तेजी रही। वहीं, पिछले हफ्ते इस शेयर ने अपने निवेशकों को 1.54 फीसदी का रिटर्न दिया है। अदाणी पावर अदाणी पावर के शेयर बीते गुरुवार को 1.03 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। इसका क्लोजिंग प्राइस 192.05 रुपये है। वहीं, पिछले हफ्ते इसके शेयरों का प्रदर्शन लगभग फ्लैट रहा। इस दौरान 0.23 फीसदी की मामूली बढ़त हुई है। अदाणी ट्रांसमिशन इस शेयर पर भी बीते गुरुवार को अपर सर्किट लगा है। हालांकि पिछले हफ्ते कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट आई है। इसका क्लोजिंग प्राइस 953 रुपये है। अदाणी विल्मर अदाणी विल्मर के शेयर गुरुवार को 3.43 फीसदी की बढ़त के साथ 410.55 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले हफ्ते इसमें 1.16 फीसदी की तेजी रही। अदाणी टोटल गैस अदाणी टोटल गैस के शेयरों में गुरुवार को अपर सर्किट लगा। इसका क्लोजिंग प्राइस 863 रुपये है। हालांकि, पिछले एक हफ्ते में इसके निवेशकों को 0.55 फीसदी का नुकसान हुआ है। क्या है इस तेजी की वजह? मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अदाणी ग्रुप के शेयरों में इस तेजी की बड़ी वजह GQG पार्टनर्स के CEO राजीव जैन का एक बयान है। उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप के शेयर अगले 5 साल में मल्टीबैगर (Multibagger) साबित होंगे। उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप के बारे में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसके अलावा, समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ग्रुप ने इन्वेस्टर्स को बताया है कि कई शीर्ष जापानी और यूरोपीय बैंकों ने कंपनी पर अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद एक बार फिर भरोसा जताया है। इसके साथ ही, उम्मीद जताई जा रही है कि मिंट की एक रिपोर्ट से भी निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव हुआ है। इस रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप अगले दो वित्तीय वर्षों में ग्रुप लेवल ऑपरेटिंग अर्निंग को लगभग 50 फीसदी बढ़ाकर 91,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य बना रहा था, जिससे क्रेडिटर्स और इन्वेस्टर्स की चिंताएं दूर हो गईं, जिन पर इसका लगभग 23 अरब डॉलर बकाया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/u0IlaGW
via

No comments:

Post a Comment