Monday, April 17, 2023

हरियाणा में बुजुर्गों को सरकार ने दी सौगात, 3 लाख सलाना कमाई पर भी मिलेगी पेंशन, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Old Age Pension: हरियाणा सरकार ने राज्य के बुजुर्गों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने बुढ़ापा पेंशन (Old Age Pension) की आय की सीमा में एक लाख रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। पहले सरकार की ओर से सालाना 2 लाख रुपये की आय वाले बुजुर्गों को ही पेंशन का फायदा दिया जाता था। अब इसकी लिमिट 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गई है। यानी अब 3 लाख रुपये सालाना कमाई वाले बुजुर्ग भी पेंशन के हकदार होंगे। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। नए आदेश में आय की लिमिट करीब 11 साल बाद बढ़ाई गई है। अभी तक सिर्फ उन्हीं लोगों को पेंशन का फायदा मिलता था। जिनकी इनकम 2 लाख रुपये थी। हरियाणा सरकार ने पेंशन को परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया था। जिसके बाद लोगों की पेंशन पर खतरा मंडराने लगा था। हर महीने 2750 रुपये मिलती है पेंशन दरअसल, हरियाणा सरकार ने बुढ़ापा पेंशन (Old Age Pension) में हाल ही में 250 रुपये हर महीने की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई पेंशन का फायदा 1 अप्रैल 2023 से मिलना शुरू हो जाएगा। बुढ़ापा पेंशन हर महीने 2,500 रुपये मिलती है। अब यह राशि बढ़कर 2750 रुपये हो गई है। मौजूदा समय में 18 लाख बुजुर्गों को पेंशन का फायदा दिया जा रहा है। सरकार ने बजट में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन में 250 रुपये प्रति महीने की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। पेंशन के लिए बजट में 1300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं राज्य में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा और दिव्यांग पेंशन समेत सामाजिक सुरक्षा पेंशन का फायदा 29.71 लाख से ज्यादा लोगों को मिल रहा है। केंद्र सरकार की इन दो योजनाओं में है नाम तो अपने आप कट जाएंगे 436 रुपये, जानें क्या है इसे रोकने का तरीका किन लोगों को मिलता है फायदा इस योजना का फायदा उन्हीं लोगों को मिलता है जो हरियाणा के मूल निवासी हों। वहीं इस योजना के तहत जो बुजुर्ग अप्लाई करना चाहते हैं। उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा होनी चाहिए। इस योजना के लिए राज्य के बुजुर्ग महिला और पुरुष दोनों ही पात्र होंगे। इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत जो बुजुर्ग इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं। उनके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8J3riGF
via

No comments:

Post a Comment