Saturday, March 4, 2023

LIC की जीवन आजाद पॉलिसी देती है गारंटीड रिटर्न, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के एजेंट्स आजकल लोगों को ट्रेडिशनल पॉलिसीज में 31 मार्च में इनवेस्ट करने के लिए समझा रहे हैं। इसकी वजह यह है कि 31 मार्च के बाद जीवन बीमा की ऐसी पॉलिसी पर मिलने वाला एक बड़ा टैक्स-बेनेफिट खत्म होने जा रहा है। 1 अप्रैल से 5 लाख रुपये से ज्यादा सालाना प्रीमियम वाली एन्डॉमेंट पॉलिसी का मैच्योरिटी अमाउंट टैक्स के दायरे में आएगी। अभी इस पर टैक्स छूट मिलती है। यहां हम बात कर रहे हैं LIC की पॉलिसी जीवन आजाद (Jeevan Azad) के बारे में। कितना है मैक्सिमम सम अश्योर्ड? जीवन आजाद एक एन्डॉमेंट पॉलिसी है। इसमें पॉलिसीहोल्डर को सीमित समय तक प्रीमियम का पेमेंट करना पड़ता है। मैच्योरिटी पर गारंटीड रिटर्न मिलता है। इसका मतलब है कि पॉलिसी में जो बेस सम एश्योर्ड बताया जाएगा, वह आपको पॉलिसी की मैच्योरिटी पर मिलेगा। इस पॉलिसी में मिनिमम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपये और मैक्सिमम 5 लाख रुपये है। आप चाहें तो मैच्योरिटी पर सम अश्योर्ड एकमुश्त ले सकते हैं या पांच साल की अवधि में ले सकते हैं। यह भी पढ़ें : आप 10 लाख रुपये इनवेस्ट करना चाहते हैं? जानिए Capital League की सपना नारंग की क्या सलाह है कितना देना होगा प्रीमियम? पॉलिसीहोल्डर की मौत होने पर नॉमिनी को बेसिक सम अश्योर्ड मिलेगा या सालाना प्रीमिमय के सात गुना (चुकाए गए प्रीमियम) में से जो ज्यादा होगा वह मिलेगा। यह मौत के समय कुल चुकाए गए प्रीमियम का कम से कम 105 फीसदी होगा। पॉलिसीहोल्डर्स डेथ बेनेफिट के लिए भी इंस्टॉलमेंट का ऑप्शंस सेलेक्ट कर सकते हैं। प्लान के ब्रोशर के मुताबिक, 30 साल का कोई व्यक्ति अगर 2 लाख रुपये के बेसिक सम अश्योर्ड का चुनाव करता है तो 18 साल की पॉलिसी और प्रीमिमय पेमेंट पीरियड 10 साल होने पर उसे सालाना 12,083 रुपये का प्रीमियम चुकाना होगा। इसमें जीएसटी शामिल नहीं है। 10 साल में कुल 1,20,830 रुपये का प्रीमियम चुकाने पर पॉलिसीहोल्डर को 18 साल बाद 2 लाख रुपये मिलेंगे। यह सालाना 3.76 फीसदी इनटर्नल रेट ऑफ इंटरेस्ट हुआ। यह रिटर्न बहुत कम है। SEBI में रजिस्टर्ड इनवेस्टमेंट एडवाइजर प्रीति जेंडे ने कहा कि इससे अच्छा है गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश करना। कितना है रिटर्न? इस पॉलिसी की खास बात यह है कि आपको गारंटीड रिटर्न के साथ टैक्स-फ्री मैच्योरिटी प्रोसिड्स का फायदा मिलता है। इसलिए ऐसे लोग जो रिस्क नहीं लेना चाहते हैं वे इसके बारे में सोच सकते हैं। लेकिन, बाजार में दूसरे कई एन्डॉमेंट पॉलिसी हैं, जिनमें कम रिस्क के साथ इससे बेहतर रिटर्न मिलता है। उनके बारे में आपको एक बार देख लेना चाहिए।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0KJOo9E
via

No comments:

Post a Comment