Monday, March 6, 2023

अम्यूजमेंट पार्क शेयरों में तेजी, Imagicaa world तीन दिन में 30% चढ़ा, वंडरला हॉलिडेज ने छुआ नया 52-वीक हाई

स्टॉक मार्केट में तेजी के बीच निवेशकों ने सोमवार 6 मार्च को थीम और अम्यूजमेंट पार्क से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में काफी दिलचस्पी दिखाई। जानकारों का कहना है कि मार्च तिमाही के दौरान इन कंपनियों के रेवेन्यू में मजबूत उछाल की उम्मीद है, जिसके चलते सोमवार को बीएसई पर दिन के कारोबार के दौरान इनके शेयर 11% तक चढ़ गए। इमेजिका वर्ल्ड (Imagicaaworld) के शेयर दिन के कारोबार में करीब 11 फीसदी की उछाल के साथ 54.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो अब इसका नया 52-वीक हाई है। यह कंपनी थीम पार्क, वॉटर पार्ट, स्नो पार्क के अलावा 'नोवोटेल इमेजिका खोपोली' नाम से एक फैमिली होटल भी चलाती है। हालांकि कारोबार के अंत तक इमेजिका वर्ल्ड अपनी बढ़त को बरकरार नहीं रख पाई और इसके शेयर 0.71% की तेजी के साथ 49.60 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पिछले 3 दिनों में कंपनी का शेयर अब तक करीब 30% चढ़ चुका है। वहीं वंडरला हॉलिडेज (Wonderla Holidays) के शेयर 0.63% की तेजी के साथ 452.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान इसका शेयर 464.40 रुपये के स्तर तक चला गया था, जो अब इसका नया 52-वीक हाई है। Wonderla Holidays, एक अम्यूजमेंट पार्क कंपनी है। कंपनी कोच्चि, बेंगलुरु और हैदराबाद में तीन अम्यूजमेंट पार्क चलाती है। इसके अलावा यह बेंगलुरु में एक रिजॉर्ट भी चलाती है। यह भी पढ़ें- Share market: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन भागा, निवेशकों की 5.5 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति क्यों आ रही इनके शेयरों में तेजी? हाल के दिनों में इन कंपनियों के लिए सबसे अच्छी बात लोगों को मनोरंजन के लिए घरों से बाहर निकलना रहा, जिससे इसके शेयरों में तेजी आई। हालांकि इसके अलावा भी इनके शेयरों में तेजी के पीछे कई कारण रहे। इमेजिका वर्ल्ड ने बीते 1 अगस्त को सूरत में 'एक्वा इमेजिका' नाम से नया वाटर पार्क खोला है। 4 एकड़ में फैले इस पार्क में वाटर से जुड़े 16 राइड या आकर्षण हैं। इसके अलावा कंपनी ने हालिया दिसंबर तिमाही में अपना अबतक का सबसे अच्छे तिमाही नतीजे जारी किए थे। दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 32.4 करोड़ रुपये रहा था, जो कोविड वाले साल यानी वित्त वर्ष 2022 की दिसंबर तिमाही में 10.2 करोड़ रहा था। Wonderla Holidays के दिसंबर तिमाही के नतीजे भी शानदार रहे हैं। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 85 फीसदी का उछाल आया है और यह 38.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान, कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस भी बेहतर रहा। कंपनी ने आने वाली तिमाहियों में भी यह ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद जताई है और कहा, "ओडिशा के भुवनेश्वर में हमारे नए पार्क का कंस्ट्रक्शन शुरू हो गया है और हमारा लक्ष्य इसे 2025 तक खोलने का है।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/g2FQnk9
via

No comments:

Post a Comment