Saturday, March 25, 2023

आपके पास है Demat अकाउंट? 7 दिन में जरूर निपटा लें यह काम, वरना नहीं खरीद या बेच पाएंगे अपने ही शेयर्स

Demat & Trading Account: अगर आपके डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट है तो आपके पास 7 दिन का समय बचा है। डीमैट अकाउंट होल्डर्स को 31 मार्च 2023 तक अपने खाते का नॉमिनी जोड़ना होगा। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपका अकाउंट फ्रोजन हो जाएगा। डीमैट अकाउंट फ्रोजन होने का मतलब है कि आप अपने डीमैट अकाउंट से शेयर खरीदने या बेचने का काम नहीं कर पाएंगे। जब तक आप अपने डीमैट अकाउंट का नॉमिनी नहीं जोड़ेगें, तब तक आप अपना अकाउंट ऑपरेट नहीं कर पाएंगे। नॉमिनी जोड़ने का प्रोसेस ऑनलाइन पूरा करने के बाद भी एक से तीन वर्किंग डेज के बाद ही ये पूरा हो पाता है। जब तक नॉमिनी आपके अकाउंट पर नजर नहीं आएगा, आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे। इसका मतलब है कि ये काम आप आखिरी दिन के लिए न छोड़ें, वरना बाद में परेशानी में फंस जाएंगे। SEBI ने बढ़ाई डेडलाइन यदि आपने अपने डीमैट खाते में कोई नॉमिनी नहीं जोड़ा है, तो आप ये काम 31 मार्च से पहले जरूर निपटाना होगा। अगर आपने अपने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट में अगले 7 दिनों में नॉमिनी को नहीं जोड़ा तो आपक Demat अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। डीमैट अकाउंट में नॉमिनी फाइल करने की डेडलाइन पहने मार्च 2022 थी, लेकिन बाद में SEBI ने इसे बढ़ाकर 23 मार्च 2023 कर दिया था। 7 दिन में निपटा लें ये काम - डीमैट अकाउंट नॉमिनी इस तरीके से जोड़ें अभी तक जिन निवेशकों ने नॉमिनी का नाम नहीं दिया है वह तुरंत नॉमिनी का नाम इस तरीके से फाइल कर दें। स्टेप 1: अपने डीमैट अकाउंट में लॉगइन करें। स्टेप 2: प्रोफाइल सेगमेंट के तहत 'माई नॉमिनी' पर नेविगेट करें, जो नॉमिनी पेज के लिए रीडायरेक्ट करेगा। स्टेप 3: 'एड नॉमिनी' या 'ऑप्ट-आउट' चुनें। स्टेप 4: नॉमिनी की जानकारी भरें और आईडी प्रूफ अपलोड करें। स्टेप 5: जरूरी डॉक्यूमेंट देने के बाद नॉमिनी को कितना हिस्सा मिलना चाहिए, आप ये भी डाल सकते हैं। स्टेप 6: आधार ओटीपी के साथ डॉक्यूमेंट पर ई-साइन करें। आपकी एप्लिकेशन सबमिट हो जाएगी। आपके डीमैट अकाउंट में नॉमिनी का नाम 24 से 48 घंटे में एड हो जाएगा। Motisons Jewellers IPO : जयपुर की ज्वेलरी कंपनी लाएगी आईपीओ, SEBI में एक बार फिर दाखिल किए कागजात

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HwfVd8Y
via

No comments:

Post a Comment