Monday, March 20, 2023

Crypto Price: क्रिप्टो के 46% से अधिक मार्केट पर अब BitCoin का कब्जा, 28 हजार के पार पहुंचा भाव, चेक करें टॉप-10 करेंसीज के लेटेस्ट प्राइस

Crypto Price: दुनिया भर के बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है। घरेलू मार्केट भी एक हफ्ते में एक फीसदी से अधिक टूटा है। वहीं दूसरी तरफ क्रिप्टो मार्केट में शानदार चहल-पहल है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) की बात करें तो एक हफ्ते में यह करीब 28 फीसदी ऊपर चढ़ा है। वहीं इसकी क्रिप्टो मार्केट में हिस्सेदारी भी 46 फीसदी के पार पहुंच गई है यानी यह लगभग आधे क्रिप्टो मार्केट पर दबदबे की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। एक बिटकॉइन अभी 4.21 फीसदी की तेजी के साथ 28,290.05 डॉलर (23.36 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) भी मजबूत होकर 1800 डॉलर के करीब पहुंच गया है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो में सिर्फ दो रेड जोन में हैं। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 2.06 फीसदी की तेजी आई है और यह 1.18 लाख करोड़ डॉलर (97.44 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है। Nifty आया 17000 के नीचे, इन चार कारणों से मार्केट को नहीं मिल पा रहा सपोर्ट वीकली सभी क्रिप्टो ग्रीन जोन में मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में वीकली सभी क्रिप्टो ग्रीन जोन में हैं। एक हफ्ते में सबसे अधिक बिटकॉइन (BitCoin) चढ़ा है और यह करीब 28 फीसदी मजबूत हुआ है। इसके बाद सबसे अधिक तेजी सोलाना (Solana) में रही और सात दिनों में यह 20 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम 13 फीसदी उछला है। SEBI को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका, NSE के 300 करोड़ लौटाने का निर्देश, समझें क्या है पूरा मामला टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो  मौजूदा भाव 24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटकॉइन (BitCoin) 28,290.05 डॉलर 4.21% एथेरियम (Ethereum) 1,789.69 डॉलर 0.47% टेथर (Tether) 1.0 डॉलर 0.11% बीएनबी (BNB) 339.63 डॉलर 0.94% यूएसडी कॉइन (USD Coin) 0.9999 डॉलर 0.02% एक्सआरपी (XRP) 0.3834 डॉलर (-) 1.53% कार्डानो (Cardano) 0.3448 डॉलर 1.06% पॉलीगॉन (Polygon) 1.16 डॉलर (-) 2.39% डॉजकॉइन (Dogecoin) 0.07414 डॉलर 0.17% सोलाना (Solana) 23.31 डॉलर 8.43% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में तेजी पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 4090 करोड़ डॉलर (3.38 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 40.90% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.87 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 46.26 फीसदी हिस्सेदारी है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Rzr2Alu
via

No comments:

Post a Comment