Friday, March 17, 2023

Commodity Market: देश में कॉटन की कीमतों में तेजी की आशंका, CAI ने फिर घटाया उत्पादन अनुमान

देश में कॉटन की कीमतों में तेजी की आशंका है। CAI ने फिर उत्पादन अनुमान घटाया है। 2022-23 सीजन के लिए अनुमान घटाया है। उत्पादन 313 लाख बेल्स होने का अनुमान है। पहले 321.50 लाख बेल्स का अनुमान था । उत्पादन गिरने की आशंका से अनुमान घटाया है। पिछले साल से आवक 51 लाख बेल्स घटी है जबकि पिछले साल आवक 206 लाख बेल्स थी। 27 फरवरी तक आवक 154.84 लाख बेल्स रही। 27 फरवरी तक कुल उत्पादन का 50% आवक रहा था। गौरतलब है कि उत्पादन में गिरावट की आशंका से कॉटन के दाम चढ़े है। वहीं राजकोट में कॉटन का भाव 8000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे है। कम पड़ेगा कॉटन? USDA ने उत्पादन गिरने की आशंका जताई थी । कॉटन का उत्पादन 13 लाख बेल्स तक कम हो सकता है । USDA का कहना है कि 313 लाख बेल्स उत्पादन का अनुमान है। Commodity Markets: निचले स्तर से क्रूड में आई रिकवरी, जानिए सोने-चांदी में तेजी की क्या है वजह बदलते मौसम से किसान परेशान इस बीच बदले मौसम से किसान परेशान है। देश के कई शहरों में पड़े ओले, तेज बारिश हुई है। हरियाणा, बिहार के कई हिस्सों में ओले पड़े है जबकि राजस्थान , मध्य प्रदेश , UP, उत्तराखंड में ओले और तेज बारिश हुई है। वहीं दिल्ली में भी तापमान में हल्की गिरावट आई है। दरअसल तेज बारिश, ओलों से फसलों को नुकसान हुआ है। तेज बारिश से कई फसलों की बड्स टूट गए है। ओले पड़े से खेत में लगी फसल बर्बाद हो गई है। इस बीच IMD की एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि मौसम विभाग का किसानों को सुझाव दिया है। IMD का कहना है कि फैसल तैयार तो कटाई शुरू कर दें। सरसों, गेहूं , चना, जीरे की तैयार फसल कटाई करें । वहीं कटी फसल को सुरक्षित जगह पर रखें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DwBsFkE
via

No comments:

Post a Comment