Thursday, March 23, 2023

Accenture ने घटाया अपने सालाना रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान, Q3 में 16.7 अरब डॉलर के आमदनी की उम्मीद

दिग्गज आईटी कंपनी एक्सेंचर (Accenture) ने सालाना रेवेन्यू और प्रॉफिट के अनुमान को घटा दिया है। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि वह आने वाले महीनों में अपने 2.5 फीसदी या 19,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। Accenture का ये बयान एक और संकेत है कि ग्लोबल लेवल बिगड़ते आर्थिक हालात के बीच कॉरपोरेट जगत ने आईटी सेवाओं पर खर्च को घटाना शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा कि आधे से अधिक छंटनी उन कर्मचारियों की होगी, जो किसी क्लाइंट के प्रोजेक्ट से नहीं जुड़े हैं। Accenture के इस ऐलान के बाद इसके लिए 4 फीसदी से अधिक लुढ़क गए। बता दें कि एक्सेंचर, न्यूयॉर्स स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनी है। एक्सेंचर (Accenture) ने अब अपनी सालाना रेवेन्यू ग्रोथ 8 से 10 फीसदी के बीच रहने का अनुमान जताया है। जबकि इसका पिछला अनुमान 8 से 11 फीसदी का था। साथ ही कंपनी ने तीसरी तिमाही के रेवेन्यू के लिए अपना अनुमान घटाकर 16.1 अरब डॉलर से 16.7 अरब डॉलर के बीच कर दिया है। पिछले महीने एक्सेंचर की प्रतिद्वंदी कंपनी, कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस (Cognizant Technology Solutions) ने ग्रोथ या आईटी सर्विसेज फर्मों को मिलने वाली नए डील में नरमी का संकेत दिया था। कॉग्निजेंट का पहली तिमाही का रेवेन्यू पूर्वानुमान, बाजार की उम्मीदों से भी कम रहा था। यह भी पढ़ें- Stock Market: शेयर बाजार में निवेशकों को ₹87,000 करोड़ का घाटा, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में हुए बंद Accenture ने कहा कि वह अपने अर्निंग प्रति शेयर (EPS) के 10.84 से 11.06 डॉलर प्रति शेयर के बीच रहने का अनुमान कर रही है, जो इसके पहले 11.20 डॉलर से 11.52 डॉलर के बीच था। दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा इस बीच, आज 23 मार्च को एक्सेंचर ने 28 फरवरी 2023 को समाप्त वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। इस दौरान कंपनी का राजस्व 15.8 अरब डॉलर रहा। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में अमेरिकी डॉलर में 5 फीसदी और लोकल करेंसी में 9 फीसदी अधिक है। तिमाही के लिए नई बुकिंग रिकॉर्ड 22.1 अरब डॉलर थी, जिसमें 10.7 अरब डॉलर की कंसल्टिंग बुकिंग और 11.4 अरब डॉलर की मैनेज्ड सर्विसेज की बुकिंग शामिल है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qmjDzQl
via

No comments:

Post a Comment