Monday, March 13, 2023

गिरते बाजार में अच्छी कमाई के लिए मार्केट क्लोजिंग से पहले 3 स्टॉक्स बिकवाली और 1 में दिग्गजों ने दी खरीदारी की सलाह

SVB संकट से बाजार में घबराहट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी 1.5% गिरकर बंद बंद हुए। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में गिरावट रही। जबकि सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में दबाव नजर आया। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का सेंसेक्स 897 प्वाइंट गिरकर 58,238 पर बंद हुआ। जबकि एनएसई का निफ्टी 259 प्वाइंट गिरकर 17,154 पर बंद हुआ। बाजार की कमजोरी के बीच बाजार बंद होने से पहले 4 दिग्गजों ने निवेशकों के लिए 4 स्टॉक्स में ट्रेड लेने की सलाह दी। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, एसआरएफ और क्रेडिट एक्सेस के शेयर शामिल हैं। Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः M&M Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक में मार्च की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1140 के स्ट्राइक वाली पुट 12.05 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 21 से 26 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 7 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना नहीं भूलना चाहिए। manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः TCS manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से टीसीएस के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 3200 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 3316 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 3278 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए। डीलिंग रूम्स में आज 1 आईटी स्टॉक मे हुई बिकवाली, एफएमसीजी स्टॉक में दिखी खरीदारी Nirmal Bang की स्वाती होतकर का चार्ट का चमत्कार शेयरः SRF Nirmal Bang की स्वाती होतकर ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में एसआरएफ पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2282 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 2320 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक घटकर 2200 रुपये के लेवल तक जा सकता है। SMIFS के शरद अवस्थी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Credit Access SMIFS के शरद अवस्थी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज क्रेडिट एक्सेस के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 917 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम अवधि में अच्छा फायदा देखने को मिल सकता है। (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Ge0QCMl
via

No comments:

Post a Comment