Saturday, March 4, 2023

आप 10 लाख रुपये इनवेस्ट करना चाहते हैं? जानिए Capital League की सपना नारंग की क्या सलाह है

साल 2022 शेयर बाजार (Stock markets) रिटर्न के लिहाज से शानदार नहीं रहा है। इस साल भी बाजार की दिशा का पता नहीं चल रहा है। उम्मीद थी कि यूनियन बजट (Union Budget 2023) के बाद मार्केट में तेजी आएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर, अदाणी समूह (Adani Group) को लेकर हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिसर्च रिपोर्स से इनवेस्टर्स सेंटिमेंट को चोट पहुंची। ऐसे में इनवेस्टर्स समझ नहीं पा रहे कि उन्हें अपने पैसे का निवेश कहां करना ठीक रहेगा। उनकी मुश्किल दूर करने के लिए मनीकंट्रोल ने Capital League की मैनेजिंग पार्टनर सपना नारंग (Sapna Narang) से बातचीत की। हमने उनसे पूछा कि अगर किसी इनवेस्टर को 10 लाख रुपये निवेश करना है तो उसे यह पैसे कहां लगाने चाहिए? नारंग को इनवेस्टमेंट की दुनिया का तीन दशकों का अनुभव नारंग को इनवेस्टमेंट की दुनिया का करीब तीन दशक का अनुभव है। वह HSBC में सीनियर पद पर काम कर चुकी हैं। अपनी कंपनी शुरू करने के लिए उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। उनकी कंपनी अमीर निवेशकों को फाइनेंशियल कंसल्टेंसी देती है। इकोनॉमी की फिर से रफ्तार तेज सपना ने कहा कि यह इनवेस्टमेंट का बहुत अच्छा समय है। इकोनॉमी फिर से तेज रफ्तार से बढ़ रही है। कंजम्प्शन बढ़ रहा है। डिमांड बहुत स्टॉन्ग है। आप देख सकते हैं कि होटल्स फुल हैं। फ्लाइट्स टिकट्स महंगे बिक रहे हैं। कारों की डिलीवरी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। रेस्टॉरेंट्स में बैठने की जगह तलाशनी पड़ रही है। घरों की मांग में भी उछाल देखने को मिला है। इसका मतलब है कि यह वेल्थ क्रिएशन का अच्छा मौका है। यह भी पढ़ें : इंडिया ने World Bank से लिया 8200 करोड़ रुपये का लोन, हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर होगा इस्तेमाल GDP बढ़ने पर इनवेस्टर्स की वेल्थ भी बढ़ेगी उन्होंने कहा कि इनवेस्टर्स को सिर्फ यह ध्यान में रखने की जरूरत है कि उसे लंबी अवधि के लिहाज से निवेश करना होगा। अगर GDP बढ़ेगी तो आपकी वेल्थ भी बढ़ेगी। लेकिन, इसके लिए आपको थोड़ा समय देना होगा। अगर किसी निवेशक को यह लगता है कि उसके पास शेयरों में निवेश करने के लिए जरूरी समझ नहीं है तो वह म्यूचुअल फंड की SIP में निवेश शुरू कर सकता है। धीरे-धीरे वह अपने निवेश को बढ़ा सकता है। यह लॉन्ग टर्म डेट में भी इनवेस्टमेंट का अच्छा मौका है। 10 लाख रुपये का कहां करें निवेश? यह पूछने पर कि अगर आज किसी इनवेस्टर को 10 लाख रुपये इनवेस्ट करना है तो उसे यह पैसे कहां लगाना चाहिए, नारंग ने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि इनवेस्टर की उम्र क्या है। अगर 40 से ज्यादा उम्र के व्यक्ति को निवेश करना है तो उसे 60 फीसदी डेट (बॉन्ड्स आदि) में और 40 फीसदी इक्विटी में लगाना चाहिए। इक्विटी का मतलब शेयरों से है। शेयरों में पैसा धीरे-धीरे लगाया जाना चाहिए। आप लिक्विड फंड में इनवेस्ट कर सकते हैं और 10-12 महीने के लिए सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (STP) को सेलेक्ट कर सकते हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ulHnt8F
via

No comments:

Post a Comment