Friday, February 3, 2023

InterGlobe Aviation Q3 Results: इंडिगो ने इस वित्त वर्ष में पहली बार दर्ज किया मुनाफा, ₹1423 करोड़ रहा प्रॉफिट

IndiGo Q3 Results: इंडिगो एयरलाइन (IndiGo) की चलाने वाली कंपनी इंटग्लोबल एविएशन (InterGlobe Aviation) ने शु्क्रवार 3 फरवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष में पहली बार मुनाफा दर्ज किया है। दिसंबर तिमाही के दौरान हवाई सफर की बढ़ी मांग के कारण कंपनी को घाटे से बाहर आने में मदद मिली। इंटग्लोबल एविएशन ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा बढ़कर 1,422.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 129.8 करोड़ रुपये था। वहीं मौजूदा वित्त वर्ष की पहली और दूसरी तिमाही में कंपनी ने क्रमश: 1064 करोड़ और 1583 करोड़ का घाटा दर्ज किया था। वहीं कंपनी कुल इनकम दिसंबर तिमाही में 15,410.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 9,480.1 करोड़ रुपये था। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स (Pieter Elbers)ने बताया कि यह कंपनी की ओर से किसी एक तिमाही में दर्ज किया अब तक का सबसे अधिक इनकम और मुनाफा है। यह भी पढ़ें- Share Market: निवेशकों ने ली राहत की सांस, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी से आज ₹82,000 करोड़ बढ़ गई संपत्ति पीटर एल्बर्स ने कहा, "हवाई यात्रा की मजबूत मांग के चलते तीसरी तिमाही में हमारा प्रदर्शन कारोबारी और वित्तीय दोनों स्तर पर मजबूत रहा। इसके अलावा हमने कमाई बढ़ाने के लिए कई नए कदम भी उठाए थे, जिसकास नतीजा मिलना अब शुरू हो गया है।" उन्होंने कहा, "हमारे पास 300 विमानों का आधुनिक बेड़ा है। इसकी मदद से कई और घरेलू व इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को कवर करने वाले हैं। इससे हमें अपनी ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलेगी।" इस बीच इंटरग्लोबल एविएशन के शेयर आज बीएसई पर 1.21% की गिरावट के साथ 2,100 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 5.02% की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसका भाव करीब 6.37% फीसदी बढ़ा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xskm1Mq
via

No comments:

Post a Comment