Wednesday, February 15, 2023

Delhi-Meerut Expressway: गलत काटे गए थे कई वाहनों के चालान, अब दिल्ली पुलिस करेगी वापस

Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली पुलिस ने साल 2019 में कुछ गलत चालान काट दिए थे। अब दिल्ली पुलिस चालान की रकम वापस करने की तैयारी में हैं। दरअसल करीब साढ़े तीन साल पहले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीडिंग के आरोप में मनमाने तरीके से काटे गए थे। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट में ये स्वीकार किया कि उनके अधिकारियों ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर 1 सितंबर 2019 से 10 अक्टूबर 2019 तक ओवर स्पीडिंग को लेकर चालान काटे गए थे. पुलिस ने स्वीकार किया कि ये चालान गलत तरीके से काटे गए थे। बता दें कि मेरठ एक्सप्रेसवे पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अधिकतम गतिसीमा 70 किलोमीटर तय की थी। लेकिन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 60 किलोमीटर अधिकतम गतिसीमा मान कर कैमरों के जरिए कई वाहनों के चालान काट दिए थे। कोर्ट में पहुंचा मामला इसके बाद कुछ लोगों ने कोर्ट का रुख किया। पवन प्रकाश पाठक (Pawan Prakash Pathak) ने इस मामले में जनहित याचिका दायर कर दिल्ली पुलिस की मनमानी को चुनौती दी। इसमें दिल्ली पुलिस से चालान वापस लेने की मांग की गई। फिर पुलिस ने चालान रद्द कर दिए। इसके बाद मामला उठा कि जिन लोगों ने जुर्माना भर दिया है, उनके लिए क्या किया जाए? इसके लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया गया। कोर्ट में सवाल जवाब हुए। पुलिस को अपनी गलती का एहसास हुआ। फिर पुलिस ने हलफनामा दाखिल कर स्वीकार किया उससे गलती हुई है। यहां तक की एक वाहन का कुछ मिनट के गैप पर दो –दो बार चालाट काट दिए गए थे। Traffic Challan: बेंगलुरु पुलिस ने ट्रैफिक चालान भरने का दिया 50% डिस्काउंट ऑफर, 2 दिन में 14 करोड़ वसूला जुर्माना पुलिस के मुताबिक, रिफंड के तरीके पर नजर रखने के लिए एक सिस्टम बनाया जाएगा। ताकि जुर्माना भर चुके लोगों के पैसे लौटाए जा सके। फिलहाल दिल्ली पुलिस के रूख से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पैसे लौटा दिए जाएंगे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zltMT7I
via

No comments:

Post a Comment