Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज अफरा-तफरी मची हुई है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो में जो ग्रीन जोन में हैं, उनमें भी मामूली तेजी है यानी कि भाव लगभग फ्लैट ही है। सबसे अधिक गिरावट पॉलीगॉन (Polygon) में दिख रही है जो 4 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। वहीं सबसे बड़े क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह डेढ़ फीसदी से अधिक टूट गया है। एक बिटकॉइन अभी 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 24,165.81 डॉलर (20.03 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) भी करीब डेढ़ फीसदी कमजोर हुआ है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 1.74 फीसदी की गिरावट आई है और यह 1.10 लाख करोड़ डॉलर (91.19 लाख करोड़ रुपये) रह गया है। Crypto News: दो महीने में 205% चढ़ा यह क्रिप्टो, Microsoft के साथ साझेदारी से एक ही दिन में 38% मजबूत हुए भाव वीकली सिर्फ दो क्रिप्टो में तेज गिरावट मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में सिर्फ दो क्रिप्टो में तेज गिरावट रही। सात दिनों में कार्डानो (Cardano) करीब 0.92 फीसदी और डॉजकॉइन 0.68 फीसदी कमजोर हुआ है। एक हफ्ते में सबसे अधिक बिटकॉइन और पॉलीगान- 7 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। वहीं दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम एक हफ्ते में 4 फीसदी से अधिक उछला है। Ethereum के लेन-देन में मददगार Polygon Labs के 20% एंप्लॉयीज की छंटनी, इतना मिलेगा सेवरेंस पैकेज टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो मौजूदा भाव 24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटकॉइन (BitCoin) 24,165.81 डॉलर (-) 1.80% एथेरियम (Ethereum) 1,644.02 डॉलर (-) 1.76% टेथर (Tether) 1.0 डॉलर 0.00% बीएनबी (BNB) 308.05 डॉलर (-) 1.29% यूएसडी कॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर 0.01% एक्सआरपी (XRP) 0.3907 डॉलर (-) 0.04% कार्डानो (Cardano) 0.3861 डॉलर (-) 2.34% बाईनेंस यूएसडी (Binance USD) 1.0 डॉलर 0.00% पॉलीगॉन (Polygon) 1.36 डॉलर (-) 4.05% डॉजकॉइन (Dogecoin) 0.08595 डॉलर (-) 0.47% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में तेजी पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 6477 करोड़ डॉलर (5.37 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 1.85% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.12 फीसदी कमजोर हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 42.54 फीसदी हिस्सेदारी है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/haMPpvA
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Last week, India amended the export policy of wheat, putting its export under the "prohibited" category. The Ministry of Commerce...
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Odessa Mayor Gennady Trukhanov carved out a polarising career in Ukraine as a one-time member of ex-president Viktor Yanukovych’s Kremlin-ba...
No comments:
Post a Comment