Wednesday, February 1, 2023

Apar Industries के शेयरों में आज 18% की दमदार रैली, दो दिन में 42% चढ़ चुका है स्टॉक, क्या है वजह?

Apar Industries के शेयरों में आज 15 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली और यह स्टॉक 1950 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्रा-डे में यह स्टॉक एक समय पर 18 फीसदी की तेजी के साथ 1999.90 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। दरअसल, कंपनी के दिसंबर तिमाही में नतीजे शानदार रहे हैं। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में Apar Industries का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) सालाना आधार पर 210 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान, कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस मजबूत रहा। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। दो दिनों में 42 फीसदी चढ़ा शेयर Apar Industries के शेयरों में पिछले 2 दिनों में ही 42 फीसदी की जबरदस्त रैली आई है। स्टॉक ने अपने पिछले हाई 1,864 (5 जनवरी 2023) को भी पार कर लिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 59 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक साल में इसमें 179 फीसदी की तेजी आई है। कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे Q3FY23 में कंपनी का कंसोलिडेटेड सेल्स सालाना आधार पर 76.9 फीसदी बढ़कर 3,942 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और Ebitda सालाना आधार पर 199 फीसदी बढ़कर 349 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, ebitda मार्जिन 360 बीपीएस बढ़कर 8.8 प्रतिशत हो गया है। कंपनी के बारे में Apar Industries दुनिया की सबसे बड़ी कंडक्टर बनाने वाली कंपनी है। इसके साथ ही यह ट्रांसफॉर्मर ऑयल बनाने वाली तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। यह रिन्यूएबल केबल बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी भी है। मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनी ने सभी तीन डिवीजनों में वॉल्यूम ग्रोथ देखी है और सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट तीन गुना हो गया है। मैनेजमेंट ने कहा, "हम अपनी कंपनी की विकास संभावनाओं के बारे में आशान्वित हैं क्योंकि हमारा मानना है कि हम इंफ्रा-लेड स्पेंड्स के लाभों को टैप करने के लिए तैयार हैं।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ngDuLsG
via

No comments:

Post a Comment