Sunday, February 12, 2023

Adani Enterprises, Nykaa और SAIL समेत इन कंपनियों के आने वाले हैं तिमाही नतीजे, चेक करें इस सप्ताह की पूरी लिस्ट

Q3 results this week : बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 159.18 अंक या 0.26 फीसदी टूट गया। अडानी मामले के चलते पिछले कुछ समय में शेयर बाजार में उथल-पुथल मचा हुआ है। आने वाले सप्ताह में घरेलू शेयर बाजारों में कारोबारी गतिविधियां मुख्य रूप से मुद्रास्फीति के आंकड़ों, वैश्विक बाजारों के रुझान और विदेशी पूंजी की चाल से तय होंगी। एनालिस्ट्स के मुताबिक अदानी ग्रुप के संकट से संबंधित घटनाक्रम भी अहम होंगे। यह मामला करीब 20 दिनों से शेयर बाजार के लिए एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। इस सप्ताह कई कंपनियों के तिमाही नतीजे भी आने वाले हैं जो कि बाजार के लिए अहम साबित होंगे। जो कंपनियां दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली हैं उनमें अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL), FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स (Nykaa), आयशर मोटर्स लिमिटेड, नेस्ले इंडिया लिमिटेड सहित कई घरेलू कंपनियां शामिल हैं। यहां हमने बताया है कि इस सप्ताह किन कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे। जानिए अगले हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाजार, महंगाई सहित इन आंकड़ों पर ट्रेडर्स की पैनी नजर 13 फरवरी 2023 स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL), FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स (Nykaa), लैंडमार्क कार्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, गुजरात गैस, लिंडे इंडिया, एग्री-टेक (इंडिया) लिमिटेड, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, ग्रिंडवेल नॉर्टन, रत्नमणि मेटल एंड ट्यूब, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, हुडको, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड, जिंदल वर्ल्डवाइड, जिंदल पॉली इंवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, जयप्रकाश पावर वेंचर्स, ICRA, आईएफसीआई लिमिटेड, पीटीसी इंडिया, पीवीपी वेंचर्स लिमिटेड, बजाज हिंदुस्तान शुगर, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज, बजाज हेल्थकेयर, खादिम इंडिया, हिंदवेयर होम इनोवेशन, HBL पावर सिस्टम्स लिमिटेड, मार्कसंस फार्मा, नेशनल फर्टिलाइजर्स, हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, श्री रेणुका शुगर्स, एसवीपी ग्लोबल टेक्सटाइल्स लिमिटेड, सुप्रजीत इंजीनियरिंग, सुंदरम मल्टी पैप लिमिटेड, श्री रेणुका शुगर्स, सिंगर इंडिया, श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर, तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स, टीजीबी बैंक्वेट्स एंड होटल्स लिमिटेड, जीएमआर पावर और अर्बन इंफ्रा 14 फरवरी 2023 अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड, अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज लिमिटेड, बाटा इंडिया लिमिटेड, भारत फोर्ज लिमिटेड, बायोकॉन, BOSCH, आयशर मोटर्स लिमिटेड, यूरेका फोर्ब्स, जीई पावर इंडिया, ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, जयप्रकाश एसोसिएट्स, जिंदल पॉली फिल्म्स, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड, नीलकमल, एनएमडीसी, पीआई इंडस्ट्रीज, पीसी ज्वैलर्स लिमिटेड, प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स, रेडिको खेतान, रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड, श्रीराम प्रॉपर्टीज लिमिटेड, श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड, Siemens, स्पाइसजेट लिमिटेड, टोरेंट पावर लिमिटेड, स्टील एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड 15 फरवरी 2023 क्रेजी इन्फोटेक लिमिटेड, जेबीएफ इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वेलॉक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वेसुवियस इंडिया लिमिटेड, Vantage नॉलेज एकेडमी 16 फरवरी 2023 नेस्ले इंडिया लिमिटेड, शैफलर इंडिया लिमिटेड 17 फरवरी 2023 क्रिसिल

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pztIqPV
via

No comments:

Post a Comment