शेयर बाजार (Share Markets) में उतार-चढ़ाव को देखते हुए अच्छा रिटर्न देने वाले शेयरों की पहचान करना थोड़ा मुश्किल हो गया है। बाजार आने वाले महीनों में किस दिशा में जाएगा यह पता नहीं। ऐसे में सवाल है कि आखिर किन शेयरों या सेक्टर पर अभी दांव लगाने में समझदारी है? रिटेल इनवेस्टर्स के लिए म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम (Equity schemes of Mutual Fund) में निवेश करना सबसे अच्छा रहता है। इसमें निवेश के लिए शेयरों का चुनाव फंड मैनेजर करते हैं, जिनके पास शेयर मार्केट का व्यापक अनुभव होता है। इसके अलावा आप अपनी पसंद के हिसाब से स्कीम का चुनाव कर सकते हैं। जैसे अगर आप छोटी-बड़ी हर कंपनी के शेयरों में पैसा लगाना चाहते हैं तो आप मल्टीकैप स्कीम का चुनाव कर सकते हैं। आप सिर्फ दिग्गज शेयरों में पैसे लगाना चाहते हैं तो आप लार्जकैप स्कीम में निवेश कर सकते हैं। फिर भी अगर आप सीधे शेयरों में पैसा लगाना चाहते हैं तो हम आपको 5 शानदार स्टॉक के बारे में बता रहे हैं। APAR Industries Apar Industries ने एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 22 फरवरी, 2023 को इसका एक साल का रिटर्न 252 फीसदी है। यह शेयर म्यूचुअल फंडों का पसंदीदा शेयर है। इसमें म्यूचुअल फंडों की 15 स्कीमों ने निवेश किया है। इनमें एचएसबीसी स्मॉलकैप, LIC MF Flexi Cap और HDFC Multi Cap शामिल हैं। गुजरात की यह कंपनी कई तरह के बिजनेस में मौजूद है। 28 फरवरी को इस शेयर में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला। यह 7.46 फीसदी के उछाल के साथ 2,320 रुपये पर बंद हुआ। यह भी पढ़ें : FY2023 की टैक्स-सेविंग्स के लिए अंतिम तारीख 31 मार्च है, PPF में इनवेस्ट करने वाले हैं तो यह बात जान लीजिए Mazagon Dock Shipbuilders इस कंपनी के शेयरों का 22 फरवरी, 2023 को एक साल का रिटर्न 183 फीसदी था। इसका मतलब है कि इसने निवेशकों को मालामाल किया है। इस शेयर में म्यूचुअल फंड की 3 स्कीमों ने निवेश किया है। इनमें SBI PSU, Aditya Birla SL PSU Equity और Shriram Flexi Cap शामिल हैं। इस शेयर में भी 28 फरवरी को उछाल देखने को मिला। इसका प्राइस 2.39 फीसदी चढ़कर 721 रुपये पर बंद हुआ। Elecon Engineering Company इस कंपनी के शेयरों ने एक साल में निवेशकों को उम्मीद से ज्यादा रिटर्न दिए हैं। 22 फरवरी, 2023 को एक साल का इसका रिटर्न 175 फीसदी था। म्यूचुअल फंड की 3 स्कीमों ने इस शेयर में निवेश किया है। इनमें LIC MF Flexi Cap, LIC MF Children's Gift और HDFC Multi Cap शामिल हैं। यह शेयर 28 फरवरी को शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में इसका प्राइस 4.32 फीसदी चढ़कर 396.20 रुपये रहा। Appolo Micro Systems इस शेयर ने एक साल में 158 फीसदी रिटर्न दिया है। इस मल्टीकैप कंपनी में Quant Small Cap स्कीम ने निवेश किया है। 28 फरवरी को इस शेयर में भी जबर्दस्त उछाल देखने को मिला। यह 3.37 फीसदी चढ़कर 305 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर ने छह महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। Rama Steel Tubes रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों का रिटर्न अच्छा रहा है। इसने एक साल में 148 फीसदी रिटर्न से निवेशकों को खुश कर दिया है। इसमें म्यूचुअल फंड की Quant Value ने निवेश किया है। 28 फरवरी को इस शेयर में भी अच्छी तेजी आई। यह 2.58 फीसदी चढ़कर 31.80 रुपये पर बंद हुआ। पिछले पांच साल में इसका रिटर्न 300 फीसदी से ज्यादा रहा है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/a8l05DZ
via 
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
- 
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
- 
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
- 
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
 
No comments:
Post a Comment