Twitter New Features: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने कुछ नए फीचर्स का ऐलान किया है, जिन्हें अगले सप्ताह की शुरुआत में रोलआउट किया जाएगा। मस्क ने इसकी जानकारी ट्वीट करते हुए दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, रिकॉमेंडेड वर्सेस फॉलोड Tweets के बीच शिफ्ट करने के लिए ईजी स्वाइप लेफ्ट/राइट, जो एक बड़े UI ओवरहाल का हिस्सा है. कंपनी इस फीचर को इसी हफ्ते के अंत तक रोल आउट करना शुरू कर देगी. इसके अलावा, दो और भी फीचर रोलआउट होने वाले हैं। यहां हमने ट्विटर के नए फीचर्स की पूरी जानकारी दी है। Easy swipe right/left to move between recommended vs followed tweets rolls out later this week. First part of a much larger UI overhaul. Bookmark button (de facto silent like) on Tweet details rolls out a week later. Long form tweets early Feb. — Elon Musk (@elonmusk) January 8, 2023 ट्विटर पर जल्द रोलआउट होंगे ये फीचर्स ट्विटर पर जिन नए फीचर्स को रोलआउट करने की तैयारी है उसमें एक अन्य फीचर है- बुकमार्क बटन। मस्क ने बताया है कि इस फीचर को यूजर्स के लिए एक हफ्ते बाद जारी किया जाएगा। इसके अलावा, जो तीसरा फीचर आने वाला है वह है- लॉन्ग फॉर्म ट्वीट्स फीचर। मस्क के मुताबिक इस फीचर को फरवरी महीने की शुरुआत में रोलआउट किया जाना है। यूजर्स को पसंद आ रहे नए फीचर्स एलॉन मस्क ने जिन नए फीचर्स का ऐलान किया है उन्हें लेकर ट्विटर यूजर्स उत्साहित दिख रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, "लॉन्ग फॉर्म ट्वीट्स फीचर के लिए अब इंतजार नहीं हो रहा है। अब तक जो नए बदलाव और अपडेट हुए हैं, वे अच्छे हैं।" एक बार फिर छंटनी की तैयारी में ट्विटर ट्विटर एक बार फिर छंटनी की तैयारी में है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार ग्लोबल कंटेंट मॉडरेशन संभाल रही ट्रस्ट और सेफ्टी टीम के साथ ही हेट स्पीच और हैरेसमेंट से जुड़ी यूनिट के कर्मचारी निशाने पर रहे हैं। ये टीम्स पहले से ही कर्मचारियों की कमी का सामना कर रही हैं। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। शुक्रवार की रात को हुई इस छंटनी से ट्विटर के डबलिन और सिंगापुर कार्यालयों के दर्जनों वर्कर्स प्रभावित हुए हैं। इनमें उसके कई बड़े एग्जीक्यूटिव शामिल हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BFNiZxS
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
-
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
-
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
No comments:
Post a Comment