Monday, January 9, 2023

Textile stocks : नितिन स्पिनर्स, फिलाटेक्स और लंबोधरा के शेयर में 19% तक की रैली, जानिए क्यों आई रैली

Textile stocks : कुछ टेक्सटाइल स्टॉक्स में सोमवार, 9 जनवरी को बीएसई पर इंट्राडे में 19 फीसदी तक की दमदार रैली देखने को मिली। टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर में आउटलुक में सुधार की उम्मीद से तगड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। इस क्रम में लम्बोधरा टेक्सटाइल्स (Lambodhara Textiles), नितिन स्पिनर्स (Nitin Spinners) और फिलाटेक्स (Filatex) में 9 से 19 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। लम्बोधरा टेक्सटाइल्स का शेयर इंट्राडे में लगभग 19 फीसदी की दमदार रैली के साथ 167.05 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते का हाई है। हालांकि, सेशन के अंत में 15.34 फीसदी मजबूत होकर 162.45 रुपये पर बंद हुआ। 11 दिन में दिया 78 फीसदी रिटर्न Lambodhara Textiles का शेयर पिछले दो दिन में लगभग 30 फीसदी मजबूत हो चुका है। वहीं पिछले 11 दिन में 78 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है। कंपनी पीएसएफ यार्न, वीएसएफ यार्न जैसे 100 फीसदी सिंथेटिक यार्न आदि बनाती है। कंपनी नेप्पी यार्न, स्लब यार्न, मल्टी ट्विस्ट यार्न और सिरो यार्न जैसे वैल्यू एडेड सिंथेटिक यार्न भी बनाती है। 7 दिसंबर 2022 में रेटिंग एजेंसी Icra ने Lambodhara Textiles के इंस्ट्रुमंट्स की रेटिंग अपग्रेड की थी और आउटलुक ‘स्टेबल’ से बदलकर ‘पॉजिटिव’ कर दिया था। Multibagger Stock : इस ज्वैलर्स कंपनी के स्टॉक ने 6 महीने में दिया 96% रिटर्न, अब फिर भागने लगा शेयर इकरा ने कहा था कि रेटिंग अपग्रेड से वित्त वर्ष 22 में रेवेन्यू और कैश के लिहाज से प्रदर्शन में सुधार की झलक मिलती है। इस वित्त वर्ष के दौरान भी प्रदर्शन में मजबूती बनी रहने का अनुमान है। एजेंसी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में रेवेन्यू में 15 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस शेयर की शुरू की कवरेज वहीं, Nitin Spinners का शेयर 8.13 फीसदी मजबूत होकर 221.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इंट्राडे में शेयर लगभग 9 फीसदी मजबूत होकर 224.50 रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर कवरेज शुरू करते हुए 290 रुपये के टारगेट के साथ ‘बाई’ रेटिंग दी। वहीं, Filatex का शेयर 9.64 फीसदी मजबूत होकर 47.20 रुपये पर बंद हुआ। डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/KA9SpMs
via

No comments:

Post a Comment