Sunday, January 15, 2023

Sukanya Samriddhi Yojana: आसानी से कहीं भी अकाउंट कर सकते हैं ट्रांसफर, जानिए बैंक से पोस्ट ऑफिस में कैसे करें

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के भविष्य के लिए भी केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। इसमें एक सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) भी है। जिसे साल 2015 में मोदी सरकार ने शुरू की थी। यह एक लंबी अवधि की योजना है। इस योजना में पैसे जमा करके आप अपनी बेटी की पढ़ाई और भविष्य को लेकर टेंशन फ्री हो सकते हैं। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें 250 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है। इसमें ब्‍याज भी अन्‍य योजनाओं के मुकाबले अच्छी मिलती है। इसके साथ ही टैक्स छूट में लाभ भी मिलता है। एक बार अकाउंट खुलवाने के बाद कहीं भी ट्रांसफर करा सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा रकम भी निवेश करने की जरूरत भी नहीं होती। पहले ये तय कर लें कि आपको अपनी बिटिया के लिए जब वो 21 साल की होगी तो कितनी रकम चाहिए। उसी हिसाब से पैसे जमा करने होंगे। सालाना 1.5 लाख रुपये तक कर सकते हैं जमा ये बेटियों का भविष्य सुधारने के लिए सरकार की एक पॉपुलर योजना है। 10 साल तक की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें कम से कम 250 रुपये और अधिक से अधिक 1.50 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। बेटी की 21 साल की उम्र होने पर यह योजना मैच्योर हो जाएगी। हालांकि, इस योजना में आपका निवेश कम से कम तब तक लॉक हो जाएगा जबतक की बेटी 18 साल की नहीं हो जाती। 18 साल के बाद भी कुल पैसों का 50 फीसदी निकाल सकते हैं। जिसका इस्तेमाल वो ग्रेजुएशन या आगे की पढ़ाई के लिए कर सकती है। इसके बाद सारा पैसा तभी निकाला जा सकता है जब वो 21 साल की उम्र की होगी। SBI ने ग्राहकों को दिया झटका, महंगा किया लोन लेकिन 31 जनवरी तक उठा सकते हैं फेस्टिव ऑफर का फायदा क्या अकाउंट को ट्रांसफर कर सकते हैं ? सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट को खुलवाने के बाद भारत में कहीं भी अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर अभिभावक अपने निवास बदलने का सबूत देते हैं तो फ्री में उनका अकाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा। अगर इस तरह का कोई सबूत नहीं दिखाया गया तो अकाउंट ट्रांसफर के लिए पोस्ट ऑफिस या बैंक को 100 रुपये फीस चुकाना पड़ेगा जहां खाता खोला गया है। बैंक से पोस्ट ऑफिस में कैसे करें ट्रांसफर? सबसे पहले आपको बैंक की शाखा में जाना होगा। इसके बाद जिस पोस्ट ऑफिस में आप ट्रांसफर कराना चाहते हैं। वहां के लिए एक एप्लीकेशन देना होगा। आपको पोस्ट ऑफिस का पूरा पता देना होगा। जहां आप ट्रांसपर करना चाहते हैं। इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, SSY अकाउंट होल्डर्स को संबंधित डाकघर में पासबुक और निर्धारित शुल्क (100 रुपये + GST) के साथ एप्लीकेशन जमा करना होगा। इसके बाद आपका अकाउंट ट्रांसफर हो जाएगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/EDZ5PTm
via

No comments:

Post a Comment