Tuesday, January 3, 2023

Sugar Cosmetics ने Nykaa के पूर्व CHRO नीरव जगद को नियुक्त किया CPO, संभालेंगे कई अहम जिम्मेदारी

डायरेक्ट-टू-कस्टमर (D2C) ब्यूटी ब्रांड शुगर कॉस्मेटिक (Sugar Cosmetics) ने नीरव जगद (Nirav Jagad) को टैलेंट एंड कल्चर इनिशिएटिव के सभी पहलुओं की देखरेख के लिए CPO (Chief People Officer) नियुक्त किया है। इसके पहले नीरव जगद Nykaa में चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (CHRO) की भूमिका निभा चुके हैं। कंपनी ने आज 3 जनवरी को इसकी घोषणा की। कंपनी ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब SUGAR का घाटा पिछले वित्त वर्ष में 21.1 करोड़ रुपये से बढ़कर FY22 में 75 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि FY21 में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 75 फीसदी बढ़कर 221.1 करोड़ रुपये हो गया था। कंपनी और नीरव जगद का बयान कंपनी ने एक बयान में कहा कि जगद अपनी नई भूमिका में कंपनी की लीडरशिप और पूरे भारत में इसकी क्रॉस-फंक्शनल टीम के साथ मिलकर काम करेंगे। SUGAR कॉस्मेटिक्स ने कहा कि जगद कर्मचारियों की भलाई और कल्चर बिल्डिंग से जुड़ा काम संभालेंगे। एस मौके पर जगद ने कहा, “इस समय में SUGAR के कर्मचारियों को सपोर्ट करना और एक मजबूत, इनक्लुसिव कल्चर को प्राथमिकता देना ज्यादा अहम है। मैं विनीता सिंह, कौशिक मुखर्जी, लीडरशिप टीम और हमारी टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हूं, ताकि SUGAR को इस बड़े अवसर का लाभ उठाने में मदद मिल सके।" कंपनी के बारे में इस स्टार्टअप कंपनी की शुरुआत साल 2015 में पति-पत्नी की जोड़ी कौशिक मुखर्जी और विनीता सिंह ने मिलकर की थी। कंपनी D2C ब्रांड लिपस्टिक, आईलाइनर, फेस और आई ब्रश बेचती है। कंपनी ने हाल ही में स्किनकेयर सेगमेंट में विस्तार किया है और मॉइस्चराइज़र और शीट मास्क बेचती है। ब्रांड ने कहा कि वह अपनी ऑफलाइन मौजूदगी भी बढ़ा रहा है और वर्तमान में 550 से अधिक शहरों में 45,000 से अधिक आउटलेट हैं। कंपनी अपने प्रोडक्ट Amazon, Flipkart और Nykaa जैसे मार्केटप्लेस पर भी बेचती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jsdJy2k
via

No comments:

Post a Comment