Wednesday, January 4, 2023

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा, हत्यारे आफताब की इस करतूत से उठा पर्दा

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aaftab Amin Poonawala) की करतूत से धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है। इस क्रम में अब श्रद्धा के बालों और हड्डियों के उन सैंपलों की रिपोर्ट आ गई है, जिन्हें आफताब ने महरौली की जंगल में फेंक दिया था। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि महरौली की जंगल में मिली हड्डियां और बाल श्रद्धा वालकर के ही हैं। DNA माइटोकॉन्ड्रियल प्रोफाइलिंग के लिए भेजे गए बाल और हड्डियों के सैंपल मृतक श्रद्धा वालकर के होने की पुष्टि हो गई है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट और हैदराबाद में स्थित सेंटर फॉर DNA फिंगरप्रिंटिंग डायग्नोस्टिक (CDFD) में श्रद्धा के बाल और हड्डी के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। ये सैंपल श्रद्धा के पिता और उसके भाई से मैच हो गए हैं। स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमें रिपोर्ट मिल गई है और अब जल्द ही पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। दरअसल, बालों का DNA नहीं होता है। ऐसे में डॉक्टरों ने DNA माइटोकॉन्ड्रियल प्रोफाइलिंग के जरिए जंगल में मिले बालों और हड्डियों की टेस्टिंग की है। अब जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके मुताबिक वो बाल श्रद्धा के पिता और उनके भाई से मैच कर गए हैं। यानी कि दिल्ली की जंगल में जो बाल और हड्डियां मिला था, वो श्रद्धा के ही थे। अभी जो हड्डियां मिली हैं, उनका पोस्टमार्टम भी किया जाना है। उसके लिए AIIMS में सैंपल को भेजने की तैयारी है। ये भी पढ़ें- Weather Forecast: ठंड और कोहरे के बीच इन राज्यों में अगले दो दिन में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट आपको बता दें कि 28 वर्षीय आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या करके उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था। पूनावाला ने शव के टुकड़ों को शहर के विभिन्न हिस्सों में फेंकने से पहले उन्हें 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा था। पूनावाला को 12 नवंबर, 2022 को गिरफ्तार किया गया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5sPwSUp
via

No comments:

Post a Comment