Monday, January 2, 2023

PM Kisan Samman Nidhi: इसी हफ्ते किसानों को मिलेंगे 13वीं किश्त के 2000 रुपये! फटाफट लिस्ट में चेक करें अपना नाम

PM Kisan Samman Nidhi: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) किसानों की मदद और उनकी इनकम बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) भी शामिल है। किसानों के लिए यह बड़ी योजनाओं में से एक है। यह योजना देश के छोटे और सीमांत किसानों की कमाई के बढ़ाने के मकसद से शुरू की गई है। अब तक इस योजना के तहत किसानों को 12 किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। किसान 13वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार इसी हफ्ते 13वीं किश्त के पैसे किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकती है। बता दें कि इस योजना से जुड़े किसानों के अकाउंट में हर साल 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। किसानों को साल भर में तीन किश्तों में पैसे दिए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। करोड़ों किसानों को फायदा पीएम किसान योजना के तहत पहली किश्त किसानों को 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच जारी की जाती है। दूसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच और साल की आखिरी किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच ट्रांसफर की जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अक्टूबर 2022 को 12वीं किश्त जारी की थी। तब 8 करोड़ किसानों के अकाउंट में 2000- 2000 रुपये ट्रांसफर किए गए थे। इसके लिए केंद्र सरकार को 16 हजार करोड़ रुपये खर्च करने पड़े थे। भूलेखों का कराएं सत्यापन अगर आपने अभी तक भूलेखों का सत्यापन नहीं करवाया है, तो जल्द ही उसे करा लें। आप अगर इसे नहीं करवाते हैं तो आप पीएम किसान योजना की 13वीं किश्त का फायदा मिलना मुश्किल हो सकता है। लिहाजा अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर इस काम को जरूर निपटा ले। Delhi Sultanpuri Accident: कांग्रेस और AAP ने दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल, सुल्तानपुरी थाने के बाहर लोगों ने किया प्रदर्शन ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। फिर फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें। यहां बेनेफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करें। पहले ये चेक करें ई-केवाईसी और लैंड डिटेल यहां पूरी भरी हुई है। अगर पीएम किसान योजना के स्टेटस के आगे यस लिखा है तो आप समझ लीजिए कि आपके अकाउंट में 13वीं किश्त ट्रांसफर कर दी जाएगी। वहीं अगर इनमें से किसी भी जगह नो लिखा है तो आपकी किश्त अटक सकती है। अपडेट करा लें अपना एप्लीकेशन पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आपको कोई दिक्कत हो रही है तो जल्द ही उसे निपटा लें। इसके लिए आप हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर या मेल कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर आप अपनी शिकायत भी मेल कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक अप्लाई नहीं किया है तो पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें। इन लोगों को नहीं मिलता फायदा अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। वहीं अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। भले ही वो किसानी भी करते हों। इसके साथ ही 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले रिटायर्ट कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलेगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HAonLCV
via

No comments:

Post a Comment