Sunday, January 1, 2023

Kabul Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मिलिट्री एयरपोर्ट के पास भीषण विस्फोट, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

Afghanistan Blast: अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल (Kabul) में नए साल के दिन रविवार को एक मिलिट्री एयरपोर्ट पर भीषण धमाका हुआ है जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। तालिबानी सरकार में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नाफी टाकोर (Abdul Nafy Takor) ने इसकी पुष्टि की है। अब्दुल नाफी टाकोर ने रविवार को बताया कि सुबह में काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट पर भीषण विस्‍फोट हुआ है। हालांकि, प्रवक्‍ता ने यह नहीं बताया कि इस हमले में कितने लोग मारे गए हैं या घायल हैं। सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के पत्रकारों ने दावा किया है कि इस हमले में 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है। वहीं, कम से कम 8 लोग घायल हुए हैं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक तालिबानी सरकार की तरफ से धमाके में मौत या घायल होने वाले लोगों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। प्रवक्ता अब्दुल नाफी टाकोर ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "आज (1 जनवरी 2023) सुबह काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर एक विस्फोट हुआ, जिसमें हमारे कई नागरिक मारे गए और कई लोग घायल भी हुए हैं।" उन्होंने कहा कि इस हमले की जांच की जा रही है। इस विस्फोट के वायरल हो रही वीडियो में नजर आ रहा है कि घटनास्‍थल पर काफी धुआं निकल रहा है। तालिबानी सरकार अभी इस हमले के बारे में कुछ भी और ब्‍योरा देने से बच रहे हैं। प्रवक्‍ता ने केवल इतना बताया कि इस विस्‍फोट में कुछ लोग मारे भी गए हैं, लेकिन संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। ये भी पढ़ें- भारत ने पाकिस्तान से भारतीय कैदियों की रिहाई में तेजी लाने को कहा, जानें दोनों देशों की जेलों में किसके कितने हैं कैदी तालिबानी अधिकारियों ने अगस्त 2021 में सत्ता में वापस आने के बाद से सुरक्षा में सुधार का दावा किया था। लेकिन तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान के अलग-अलग शहरों में कई बम विस्फोट और हमले हो चुके हैं। तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों सहित सैकड़ों लोग हमलों में मारे गए और घायल हो चुके हैं। ताजा विस्‍फोट ऐसे समय पर हुआ है जब तीन दिन पहले ही एक भीषण धमाका हुआ था जिसमें चार लोग घायल हो गए थे। यह धमाका तालुकान शहर में हुआ था। तालुकान शहर तखार प्रांत की राजधानी है। इसके अलावा 12 दिसंबर को काबुल के शहर-ए-नवा इलाके के एक होटल को हमलावरों ने निशाना बनाया था। इस होटल को चाइनीज होटल कहा जाता है, क्योंकि यहां वरिष्ठ चीनी अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं। इस हमले में 3 लोगों की मौत हुई थी और 18 लोग बुरी तरह घायल हुए थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7QZ1EVL
via

No comments:

Post a Comment