Sunday, January 1, 2023

Crime Patrol में हत्यारे आफताब को बना दिया हिंदू और श्रद्धा को ईसाई! सोशल मीडिया पर भड़के लोग, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BOYCOTTSonyTV

Shraddha Walkar Murder Case: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (SET) पर दिखाए जाने वाले लोकप्रिय क्राइम एंथोलॉजी सीरीज 'क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol)' के एक नए एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया है। दरअसल, क्राइम पेट्रोल शो के लेटेस्ट एपिसोड में श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) और आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) केस पर बेस्ड एक स्टोरी दिखाई गई। इस स्टोरी में बिल्कुल वहीं कहानी दिखाई गई जो कि कुछ दिन पहले श्रद्धा-आफताब केस में हुई थी, लेकिन मेकर्स पर सीरियल में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर दिखाने का आरोप लगाया गया है। दरअसल, सीरियल में पीड़िता और आरोपी की धार्मिक पहचान को बदल दिया गया है। सोशल मीडिया यूजर्स का आरोप है कि सत्य घटनाओं पर आधारित शो बनाने का दावा करने वाले चैनल के मेकर्स ने श्रद्धा हत्याकांड से इंस्पायर एपिसोड में न सिर्फ तथ्यों के साथ छेड़-छाड़ की है, बल्कि पीड़िता और आरोपित के धार्मिक पहचान को भी बदल दिया है। opindia.com की रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह प्रसारित श्रद्धा की नृशंस हत्या पर आधारित क्राइम पेट्रोल के नए एपिसोड में पीड़िता श्रद्धा को एक ईसाई लड़की 'एना फर्नांडिस (Anna Fernandes)' के रूप में दिखाया गया है। जबकि, श्रद्धा के हत्यारे बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला को हिंदू लड़के 'मिहिर (Mihir)' के रूप में दिखाया गया है। मिहिर योग टीचर है। एपिसोड में दोनों एक मंदिर में शादी करते हुए भी नजर आ रहे हैं। बाद में मिहिर एना की निर्मम हत्‍या कर देता है। एपिसोड में दोनों को पुणे में शिफ्ट होते दिखाया गया है, जबकि श्रद्धा और आफताब दिल्ली शिफ्ट हुए थे। इतना ही नहीं, एपिसोड में दिखाया गया है कि हत्यारे की मां काफी ज्यादा हिंदू रीति रिवाजों को मानने वाली है। यह एपिसोड SONY LIV पर उपलब्ध है। नए एपिसोड को SET India के YouTube चैनल पर अपलोड किया गया है। इसके अलावा इसे Crime Patrol के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है। ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BOYCOTTSonyTV जब ये एपिसोड सोशल मीडिया में वायरल हुई तो लोगों ने सोनी चैनल का नाम लेकर बायकॉट ट्रेंड शुरू कर दिया। बायकॉट कर रहे लोगों का कहना है कि सोनी ने आरोपी और पीड़ित का धर्म बदल दिया है जो उनकी दूषित मानसिकता को दिखाता है। लोगों ने #BOYCOTTSonyTV हैशटैग के साथ सोनी टीवी को बायकॉट करने की अपील की। यूजर्स का कहना है कि इस पूरे हत्याकांड की पृष्‍ठभूमि को बदलने का मकसद नेरेटिव सेट करना और हिंदुओं के प्रति नफरत फैलाना है। ये भी पढ़ें- Unemployment Rate: देश में बेरोजगारी दर दिसंबर में बढ़कर 16 महीने के उच्च स्तर 8.30% पर पहुंच गई बता दें कि आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर निर्मम हत्या करके उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। बाद में उन्हें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था। पूनावाला ने शव के टुकड़ों को शहर के विभिन्न हिस्सों में फेंकने से पहले उन्हें 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा था। पूनावाला को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PqwvAC0
via

No comments:

Post a Comment