Saturday, January 14, 2023

पाकिस्तानी नागरिकों ने घटाया रेमिटेंस, कंगाल होने की राह पर पाकिस्तान

भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) के लिए हालात हाल-फिलहाल ठीक होते नजर नहीं आ रहे हैं। एक तरफ जहां पाकिस्तान पैसों की भारी तंगी से जूझ रहा है तो वहीं अब उसके रेमिटेंस यानी मुल्क से बाहर रहने वाले पाकिस्तानियों द्वारा भेजे जाने वाले पैसे में भी गिरावट आई है। पाकिस्तान का रेमिटेंस पिछले 31 महीनों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है और इसमें 2 बिलियन डॉलर तक की कमी आई है। पाकिस्तानी अखबार डॉन में छपी खबर के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने यह जानकारी दी है कि बीते महीने दिसंबर में बाहर से आने वाले पैसों में 19 फीसदी तक की गिरावट आई थी और यह घटकर करीब 2.04 अरब रुपये ही रहा था। जबकि पिछले साल समान अवधि में यही रकम 2.52 अरब डॉलर के स्तर पर थी। बाहर से आने वाले रुपयों में लगातार आ रही है गिरावट इस महीने पाकिस्तानी रेमिटेंस में 3 नवंबर 2022 के मुकाबले 3 फीसदी तक की कमी आई है। पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने जानकारी दी है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले छह महीनों के दौरान मुल्क से बाहर रहने वाले श्रमिकों द्वारा भेजे जाने वाली रकम 11 फीसदी घटकर 14 बिलियन डॉलर की रह गई है। हालांकि आंकड़े यह भी बताते हैं कि सउदी अरब में रहने वाले पाकिस्तानियों ने दिसंबर 2022 के दौरान 516 मिलियन डॉलर भेजे थे जो कि नवंबर 2022 में भेजे गए 498 मिलियन डॉलर के मुकाबले 4 फीसदी तक ज्यादा था। वहीं UAE में रहने वाले पाकिस्तानियों ने 329 मिलियन डॉलर भेजे थे जो कि इससे पिछले महीने भेजे गए 379 मिलियन डॉलर के मुकाबले 13 फीसदी कम था। वहीं यूके से पाकिस्तान को 314 मिलियन डॉलर मिले हैं जो इससे पिछले महीने के आंकड़े 299 मिलियन डॉलर से 5 फीसदी ज्यादा है। चीन में कोरोना का कोहराम, जनवरी के अंत तक पूरा बीजिंग हो जाएगा कोविड पॉजिटिव विदेशी कर्ज पर बढ़ रही है पाकिस्तान की निर्भरता डॉन की खबर के अनुसार लगातार चौथे महीने रूपयों के इनफ्लो में गिरावट आने से पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार पर काफी बुरा असर देखने को मिला है। जिससे पाकिस्तान की विदेशी कर्ज पर निर्भरता बढ़ गई है। इस्माइल इकबाल सिक्योरिटीज के प्रमुख फहद रऊफ का कहना है कि बाहर से आने वाले पैसों में कमी की एक अहम वजह ये भी है कि पाकिस्तानी प्रवासी बैंकों के बजाय अपने परिवार को पैसा भेजने के लिए अनौपचारिक चैनलों पर स्विच कर रहे हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DTBHk5c
via

No comments:

Post a Comment