Saturday, January 14, 2023

गुटखा बेचने वाले ने 3 लाख रुपये महीने के किराये पर ली गुमटी, नोएडा अथॉरिटी को एडवांस में देगा 45 लाख रुपये

दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) इलाके में आने वाला शहर नोएडा (Noida) तेजी से बड़ी संख्या में रोजगार देने वाले शहर के रूप मनें विकसित हो रहा है। यहां पर बड़ी संख्या में IT से लेकर दूसरी कई मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑफिस खुल चुके हैं। इसी वजह से नोएडा में कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज (Property In Noida) के दाम आसमान पर हैं। खरीदना तो दूर की बात है नोएडा में इन दिनों किराये पर भी दुकान लेना काफी महंगा साबित हो रहा है। हाल ही में नोएडा सेक्टर 18 (Noida Sector 18) में एक पान, बीड़ी और गुटखा बेचने वाले दुकानदार ने एक गुमटी (Kiosk) को हर महीने 3 लाख रुपये की कीमत पर लिया है। पान के गुमटी की कीमत 3 लाख रुपये महीना बता दें कि नोएडा सेक्टर 18 में एक गुमटी (Kiosk) की नीलामी को सिगरेट, गुटखा और बीड़ी बेचने वाले व्यक्ति ने 3.25 लाख रुपये महीने के किराये पर जीता था। इस गुमटी का साइज केवल 7.59 वर्ग किलोमीटर है। बता दें कि नोएडा अथॉरिटी ने इस कियोस्क यानी गुमटी के लिए प्रति महिने 27 हजार रुपये के हिसाब से बेस रेंट तय किया था। नोएडा अथॉरिटी को ऐसे 10 कियोस्क की नीलामी करनी थी। जिसमें में पिछले मंगलवार को 7 गुमटियों की नीलामी की गई थी। नीलामी में 20 लोगों ने बोली लगाई थी जिसमें सोनू कुमार झा ने सबसे बड़ी बोली लगाई। सोनू कुमार झा ने इस गुमटी के लिए 3 लाख रुपये प्रति महीने से भी ज्यादा की बोली लगाई थी। वे नोएडा सेक्टर 18 में सिगरेट, गुटखा और बीड़ी बेचते हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, फोन करने वाले ने खुद को बताया 'दाऊद', 100 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी नोएडा अथॉरिटी को देने होंगे 45 लाख रुपये सोनू कुमार झा को इस नीलामी को जीतने के बाद नोएडा अथॉरिटी को 14 महीने के किराये के रूप में 45 लाख रुपये का एडवांस भी देना होगा। नीलामी के दौरान नोएडा अथाॉरिटी ने 10 गुमटियों को रखा था, जिसमें से 7 गुमटियों के लिए बोली लगी। इस दौरान सुमित अवाना और सिद्धेश्वर नाथ नाम के दो लोग 190000 रुपये हर महीने के किराए पर गुमटी ली। जबकि विनोद कुमार प्रसाद ने हर महीने 1,03,000 रुपये किराये पर गुमटी की नीलामी जीती। इसी तरह दो और लोगों ने लगभग 70 हजार रुपये हर महीने के किराये पर गुमटी को लिया है। इन गुमटियों की नीलामी से नोएडा अथॉरिटी को हर साल 1.25 करोड़ रुपये की कमाई होती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Fbq0OL2
via

No comments:

Post a Comment