Wednesday, January 11, 2023

ये दो स्टॉक्स कुछ दिनों में करायेंगे छप्परफाड़ कमाई, डीलिंग रूम्स में आज हुई जोरदार ट्रेडिंग

बाजार में आज उतार-चढ़ाव के बीच दायरे में कारोबार होता हुआ नजर आया। सेंसेक्स 10 प्वाइंट गिरकर 60 हजार 106 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 18 प्वाइंट गिरकर 17 हजार 896 पर बंद हुआ। वहीं निजी बैंकों के दमदार प्रदर्शन के दम पर बैंकिंग इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुआ। आज बाजार में मेटल शेयरों, बैंकिंग शेयरों और आईटी शेयरों में तेजी से मेटल, बैंकिंग, IT इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। हालांकि FMCG, एनर्जी, फार्मा स्टॉक्स में बिकवाली देखन को मिली। जबकि ऑटो, इंफ्रा, रियल्टी से जुड़े स्टॉक्स भी दबाव में कारोबार करते नजर आये। ऐसे में आज डीलिंग रूम्स में आज कोल इंडिया (Coal India) के शेयर में बिकवाली की गई है। जबकि युनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) के शेयर में डीलर्स ने जोरदार खरीदारी करवाई। Coal India डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज इस कोयला स्टॉक में कमजोरी देखने को मिली। आज कोल इंडिया के शेयर में बिकवाली नजर आई। कोल इंडिया में घरेलू म्युचुअल फंड्स द्वारा बिकवाली होती हुई देखी गई। डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को इस स्टॉक में शॉर्ट करने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इस स्टॉक में आज 9 प्रतिशत का ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला। इसके अलावा इसमें फ्रेश शॉर्ट बनते हुए दिखे। डीलर्स को इस स्टॉक में पोजीशनल टारगेट के रूप में 200 से 205 रुपये के लक्ष्य नजर आते हैं। GMDC रिन्यूएबल एनर्जी में करेगी क्षमता विस्तार, विंड, सोलर पावर जनरेशन बढ़ाने का है प्लान- सूत्र United Spirits दूसरे स्टॉक के रूप में आज डीलिंग रूम्स ने इस ब्रेवरीज के स्टॉक पर दांव लगाया है। डीलर्स ने आज अपने क्लाइंट्स को युनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी। डीलर्स की इस स्टॉक पर BTST strategy यानी कि आज खरीदें और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह है। आज इस ट्रेड में HNIs खरीदार की भूमिका में नजर आये। डीलर्स का मानना है कि इस स्टॉक में 880-890 रुपये के लेवल्स देखने को मिल सकते हैं। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/AGMXi4z
via

No comments:

Post a Comment