Wednesday, January 11, 2023

चीन की कैमरा कंपनी भारत में सेटअप करेगी Apple का प्लांट, 30 करोड़ डॉलर के प्रोजेक्ट का ये है पूरा प्लान

Apple in India: कैमरा बनाने वाली चीन की दिग्गज कंपनी सनी ओपोटेक (Sunny Opotech) ने एपल (Apple) के साथ एक बड़ा समझौता किया है। इस समझौता के तहत Sunny Optical Technology की इकाई सनी ओपोटेक भारत में 30 करोड़ डॉलर का प्लांट सेटअप करेगी। बिजनेसलाइन से बाचतीत में कंपनी के प्रेसिडेंट वेली लियू (Welly Liu) ने कहा कि यह प्रोजेक्ट अगले तीन साल यानी वर्ष 2026 तक कई चरणों में पूरा होगा। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि इस फैसिलिटी को कहां सेटअप किया जाएगा। इसमें न सिर्फ एपल के iPhone बल्कि एपल के लैपटॉप और कंप्यूटर्स यानी मैकबुक भी तैयार किए जाएंगे। चीन की कंपनी और एपल के बीच जो सौदा हुआ है, उसके मुताबिक भारत से रेवेन्यू का लक्ष्य 300-400 करोड़ डॉलर रखा गया है। अभी यह 30 करोड़ डॉलर पर है। एपल की नई फैसिलिटी में अगले साल 2024 से ही काम शुरू हो जाएगा। हालांकि इसमें प्रोडक्शन तभी शुरू होगा जब चीन में टेस्ट रन हो जाएगा। एपल में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू करने में 1-2 साल लग जाते हैं। देश में सबसे पहले Tata बनाएगी Apple का iPhone, यहां तक पहुंच चुकी है बात चाइनीज कंपनी की पहले से ही है भारत में मौजूदगी चीन की कैमरा बनाने वाली इस कंपनी की भारत में यह एंट्री नहीं होगी क्योंकि यह पहले से यहां है। अभी तिरुपति स्थित प्लांट में यह तीन साल से Celkon (Seven Hills) के साथ साझेदारी के तहत एंड्रॉयड फोन के लिए कैमरा मॉड्यूल बना रही है। अब एपल से साझेदारी के बाद भी सेल्कॉन के साथ साझेदारी जारी रहने की उम्मीद है। Apple से समझौते में क्या मिलेगा Sunny Opotech को सनी ओपोटेक की भारतीय बाजार में पहले से ही मौजूदगी है। एपल से साझेदारी से इसका कारोबार और मजबूत होगा। लियू के मुताबिक एपल के कैमरा मॉड्यूल की कीमत अधिक होती है तो नए निवेश से वर्ष 2026 तक कैमरा मॉड्यूल बिजनेस यूनिट से रेवेन्यू को मौजूदा 350 करोड़ डॉलर से बढ़ाकर 1000 हजार करोड़ डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। वैश्विक स्तर पर कैमरा मॉड्यूल कारोबार 3000 करोड़ डॉलर है जिसमें एपल की हिस्सेदारी 1500-1800 करोड़ डॉलर की है। सनी ओपोटेक ने 2026 तक रेवेन्यू को 1000 करोड़ डॉलर तक पहुंचाने का जो लक्ष्य रखा है, उसमें से 300 करोड़ डॉलर एपल से आएंगे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XjBl5Pa
via

No comments:

Post a Comment