Friday, December 9, 2022

HUL Share Price: कमजोर मार्केट में भी दिखा क्रेज, एक साल के रिकॉर्ड हाई पर शेयर, इस कारण हुई खरीदारी

HUL Share Price: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर (Hindustan Unilever-HUL) के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी मजबूत हुए हैं। आज 9 दिसंबर को इसके शेयर न सिर्फ मजबूत हुए हैं बल्कि एक साल के रिकॉर्ड हाई 2741 रुपये के भाव पर पहुंच गए। इसके शेयर करीब डेढ़ फीसदी मजबूत हुए जबकि सेंसेक्स में आज करीब एक फीसदी की गिरावट आ गई थी। एचयूएल ने एक दिन पहले तेजी से बढ़ रहे 'Health & Wellness' सेग्मेंट में प्रवेश का ऐलान किया है जिसके चलते शेयरों की खरीदारी बढ़ी है। IPO News: अगले हफ्ते चार आईपीओ में पैसे लगाने का मौका, 122% तक हो सकती है कमाई HUL का क्या है प्लान, जिस पर शेयरहोल्डर्स फिदा HUL ने OZiva (Zywie Ventures Private Limited) और Wellbeing Nutrition (Nutritionalab Private Limited) में निवेश का ऐलान किया है। दोनों कंपनियों में एचयूएल 334.28 करोड़ रुपये निवेश करेगी और सौदा अगले एक से तीन महीने में पूरा होने की संभावना है। एचयूएल OZiva की 51 फीसदी हिस्सेदारी 264.28 करोड़ रुपये में खरीदेगी और 36 महीने के बाद शेष 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके अलावा एचयूएल 70 करोड़ रुपये में Wellbeing Nutrition (Nutritionalab Private Limited) की 19.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। HUL की अब नए सेग्मेंट में होगी एंट्री, बेचेगी हेल्थ और वेलनेस प्रोडक्ट, इतने करोड़ में हुआ सौदा एक्सपर्ट्स का बुलिश रूझान एचयूएल के शेयर पिछले पांच कारोबारी सत्रों में लगातार मजबूत हुआ है। पांच दिनों में यह 5 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। एनालिस्ट्स के मुताबिक सामान्य बारिश, अच्छी फसल और एमएसपी में बढ़ोतरी के चलते गांवों में मांग सुधरने से एचयूएल को फायदा पहुंचा है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर इस स्टॉक को लेकर बुलिश है क्योंकि अन्य विकसित देशों की तुलना में यहां एफएमसीजी की पर कैपिटा खपत बहुत कम है यानी कि ग्रोथ के आसार बहुत हैं। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक गांवों में 69 फीसदी जनसंख्या रहती है लेकिन एचयूएल की पहुंच यहां सिर्फ 31 फीसदी है यानी कि एचयूएल अभी और विस्तार कर सकती है। प्रभुदास लीलाधर ने पिछले महीने एचयूएल का टारगेट प्राइस 2798 रुपये पर फिक्स किया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/l8R5qdT
via

No comments:

Post a Comment