Saturday, December 3, 2022

FIFA World Cup 2022: फुटबॉल महाकुंभ में कब हिस्सा लेगा भारत? आनंद महिंद्रा ने की बड़ी भविष्यवाणी

FIFA World Cup 2022: फुटबॉल का महाकुंभ कतर (FIFA World Cup 2022 in Qatar) में जारी है। 18 दिसंबर तक चलने वाले इस फुटबॉल टूर्नामेंट में दुनियाभर की 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। लेकिन भारत फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाया (India not Qualify in Fifa)। हम क्यों चूक जाते हैं? क्या कभी भारत भी लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi), क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) या नेमार (Neymar) जैसे खिलाड़ी दे पाएगा? इस सवाल का जवाब फिलहाल शायद ही कोई दे पाए। इस बीच, महिंद्रा समूह के चेयरमैन उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने कहा है कि फुटबॉल हायरार्की (Football hierarchy) में बदलाव देखा जा रहा है। साथ ही उन्होंने वैश्विक बदलाव में भारत (India in FIFA World Cup) को देखने की इच्छा भी व्यक्त की है। महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन ने ट्वीट किया, "फुटबॉल हायरार्की (Football hierarchy) में बदलाव हो रहा है, जिसमें एशियाई और अफ्रीकी देश शामिल हो रहे हैं। भारत को हायर लक्ष्य रखना चाहिए (India must aim higher)।" यूजर्स का जवाब महिंद्रा को जवाब देते हुए एक ट्विटर यूजर ने कहा कि भारत में सारा पैसा क्रिकेट खा जाता है। यूजर ने कहा, "अगर भारतीय खेल प्राधिकरण नहीं तो कॉरपोरेट्स को फुटबॉल को आगे ले जाना चाहिए। भारत में प्रतिभा है, लेकिन इन खिलाड़ियों को अपने कौशल को सुधारने और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कोई समर्थन नहीं है।" एक अन्य यूजर ने कहा, "भारत को बेहतर प्रशासन के साथ युवा फुटबॉल में अधिक निवेश करने की आवश्यकता है। युवा पीढ़ी निश्चित रूप से विश्व कप में अपना रास्ता बनाएगी।" भारत ने कब लिया था हिस्सा? साल 1950 को छोड़कर भारत ने कभी भी फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया है। भारतीय फुटबॉल टीम साल 1950 में ब्राजील में आयोजित वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर गई थी। हालांकि, इसके बावजूद वह भाग नहीं ले पाई। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में दुनिया की कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन इसमें भारत का नाम एकबार फिर शामिल नहीं है। ये भी पढ़ें- Child Stuck In Lift: लिफ्ट मे फंसा 8 साल का मासूम, मदद के लिए चिल्लाते हुए बच्चे का Video वायरल भारतीय टीम फीफा वर्ल्ड कप के लिए फिर से क्वालिफाई करने में नाकाम रही है। सुनील छेत्री की कप्तानी वाली टीम को क्वालिफाइंग स्टेज के दूसरे राउंड में ही बाहर होना पड़ा था। वैसे भी एशिया से छह टीमें कतर, सऊदी अरब, ईरान, जापान, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को भाग लेने का मौका मिल रहा है। आज से शुरू हो रहा राउंड ऑफ 16 का रण फीफा का राउंड ऑफ-16 आज रात 8.30 बजे नीदरलैंड बनाम अमेरिका के बीच मैच के साथ शुरू होगा। सभी की निगाहें लियोनेल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना पर होंगी, क्योंकि उनका सामना सुबह 12.30 बजे ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह पहला फीफा वर्ल्ड कप है जिसमें उत्तरी अमेरिका, एशिया, अफ्रीका की सभी टीमों को अंतिम 16 में प्रतिनिधित्व मिला है। इस साल जीतने का प्रबल दावेदार पांच बार का चैम्पियन ब्राजील है। उनके सोमवार को दक्षिण कोरिया को हराने और क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ जापान का सामना करने की उम्मीद है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/YhvJaST
via

No comments:

Post a Comment