Saturday, December 10, 2022

ये बैंक सेविंग अकाउंट पर दे रहे हैं सबसे ज्यादा 7.5% का ब्याज, यहां है ज्यादा पैसा कमाने का मौका

Saving Account Interest Rate: ज्यादातर लोग अपने कैश को एक जगह रखने और और उस पर कुछ ब्याज कमाने के लिए सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं। सेविंग अकाउंट में रखने का सीधा मतलब है कि लोग अपने पैसे को सुरक्षित रखना चाहते हैं। सेविंग अकाउंट बाकी सभी निवेश के ऑप्शन की तुलना में सबसे कम ब्याज देते हैं, लेकिन अगर सेफ्टी, लिक्विड कैश में तेजी से बदलने की क्षमता और इस पर बढ़ती निर्भरता इसे पहली पसंद बना देती है। सेविंग अकाउंट देश में ज्यादातर के लिए बचत और निवेश की पहली पसंद हैं। सेविंग अकाउंट से आप कितनी बार भी पैसा जमा कर सकते हैं और निकाल सकते हैं। ये इस्तेमाल करने में अन्य ऑप्शन की तुलना में आसान है और इसमे रिस्क सबसे कम है। सेविंग अकाउंट पर ब्याज हर एक बैंक की सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें अलग-अलग है। वैसे सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें लगभग सामान रहती है लेकिन RBI के रिवर्स रेपो रेट बढ़ाने पर ये कम-ज्यादा हो सकती है। ज्यादातर बैंक सीनियर सिटीजन को सेविंग अकाउंट पर 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज भी देते हैं। यहां सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज की लिस्ट दी गई है। ये बैंक इतना दे रहे हैं ब्याज उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक फिलहाल अपने सेविंग्स अकाउंट पर 7.5 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, डीसीबी बैंक और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक सेविंग अकाउंट पर 7 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में सेविंग अकाउंट के लिए औसतन 2,000 रुपये से 5,000 रुपये का महीने का बैलेंस होना जरूरी है। जबकि, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में 2,500 रुपये से 10,000 रुपये तक बैलेंस होना जरूरी है। डीसीबी बैंक में औसत मासिक बैलेंस 2,500 रुपये से 5,000 रुपये होना जरूरी है। ये प्राइवेट बैंक सेविंग अकाउंट पर इतना दे रहे हैं ब्याज बंधन बैंक, CSB बैंक और RBL जैसे बैंकों के सेविंग अकाउंट पर 6.5 फीसदी तक की ब्याज ऑफर किया जा रहा है। इसमें आपको औसतन 2,500 रुपये से 5,000 रुपये के बीच बैलेंस मेंटेन करना होगा। Market this week: बाजार में पिछले दो हफ्तों की रैली थमी, फिर भी 33 स्मॉलकैप शेयर 10-46% भागे

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/V7aR90B
via

No comments:

Post a Comment