Wednesday, November 9, 2022

Taking stocks: वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में दिखा उतार-चढ़ाव, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा। आज सेंसेक्स 152 अंक गिरकर 61034 पर और निफ्टी 46 अंक गिरकर 18157 पर बंद हुआ। वहीं इंट्रा-डे में निफ्टी बैंक ने रिकॉर्ड स्तर को छुआ। निफ्टी बैंक आज 97 अंक चढ़कर 41783 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक की आज रिकॉर्ड क्लोजिंग भी हुई है। PSU बैंक शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। फार्मा, रियल्टी, PSE शेयरों पर दबाव रहा। मेटल, इंफ्रा, IT,ऑटो शेयरों में भी गिरावट रही। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। मिडकैप इंडेक्स 237 अंक गिरकर 31726 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में बिकवाली रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी रही। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 49 पैसे मजबूत होकर 81.43 को स्तर पर बंद हुआ। कल गुरुवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी में आज के कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और बाजार में सुस्ती छाती नजर आई। ऊपरी छोर पर निफ्टी को 18300 पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और जब तक निफ्टी 18300 के नीचे बना रहेगा तब तक बाजार में वोलैटिलिटी बनी रहने की संभावना है। वहीं निफ्टी अगर 18300 के ऊपर मजबूती दिखाता है तो यह तेजी 18600 तक जा सकती है। वहीं अगर निफ्टी 18300 के नीचे फिसलता है तो बाजार में एक बार फिर से मुनाफावसूली हावी हो सकती है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 18000 का मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। अगर यह सपोर्ट टूटता है तो निफ्टी हमें 17700 की तरफ जाता नजर आ सकता है। उम्मीद से भी बेहतर रही ट्रैक्टर बिक्री, जानिए क्या है M&M और Escorts Kubota पर एनालिस्ट की राय शेयरखान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से निफ्टी 18200 का लेवल पार करने की कोशिश करता नजर आ रहा है। हालांकि यह ऊपरी स्तरों पर टिके रहने में कामयाब नहीं हो पा रहा है। डेली चार्ट पर हाल में बने हायर हाई को डेली और आवर्ली मोमेंटम के हायर हाई का साथ नहीं मिल रहा है। यह ऊपरी स्तरों पर बाजार में थकान आने का संकेत है। वर्तमान में निफ्टी 18100 के करीब स्थित अहम आवर्ली मूविंग एवरेज के करीब ट्रेड कर रहा है। अगर नीचे की तरफ यह लेवल टूटता है तो फिर निफ्टी हमें 18000 की तरफ जाता दिख सकता है। शॉर्ट टर्म के नजरिए से 18000 का स्तर निफ्टी के लिए मेक और ब्रेक का लेवल साबित होगा।   डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bylqUjs
via

No comments:

Post a Comment