Wednesday, November 9, 2022

Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को 24 घंटे के अंदर दूसरा झटका! एक और विधायक ने दिया इस्तीफा

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस (Congress) को लगातार दूसरे दिन झटका देते हुए उसके वरिष्ठ विधायक भगवान बराड़ (Bhagwan Barad) ने बुधवार को विधायक और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद उनका भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होना तय माना जा रहा है। गिर सोमनाथ जिले में तलाला सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले बराड़ ने कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को अपना इस्तीफा पत्र भेजा। साथ ही उन्होंने गुजरात विधानसभा अध्यक्ष नीमाबेन आचार्य को भी इस्तीफा सौंप दिया है। बराड़ ने गांधीनगर में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों से विचार-विमर्श करने के बाद पार्टी छोड़ने का फैसला किया। वह चुनावी टिकट पाने की बिना किसी पूर्व शर्त के बीजेपी में शामिल होंगे। इससे एक दिन पहले कांग्रेस विधायक तथा आदिवासी नेता मोहनसिंह राठवा ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। गुजरात चुनाव का पूरा शेड्यूल इस साल दिसंबर में गुजरात की कुल 182 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार गुजरात में पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर है। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। जबकि दूसरे चरण की अधिसूचना 10 नवंबर को जारी की जाएगी और नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर होगी। पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख क्रमश: 17 और 21 नवंबर है। ये भी पढ़ें- Gujarat Assembly Elections: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को चुनावी मैदान में उतार सकती है BJP, 2019 में पार्टी में हुई थीं शामिल गुजरात में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा। जबकि वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को होगी। 182 सीटों में से 89 पर पहले चरण में मतदान होगा और बाकी 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा। BJP की आज अहम बैठक बीजेपी आज बुधवार को अपनी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बैठक में भाग लेंगे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/o6lFeIH
via

No comments:

Post a Comment