Monday, November 7, 2022

Taking Stock: उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में आखिरी घंटे में आई रिकवरी, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल

उतार-चढ़ाव के बीच आज बाजार में आखिरी घंटे में रिकवरी रही। सेंसेक्स 235 अंक चढ़कर 61185 पर और निफ्टी 86 अंक चढ़कर 18203 पर बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। बैंकिंग और मेटल शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। PSU बैंक इंडेक्स करीब 4.5 साल की ऊंचाई पर बंद हुआ है। रियल्टी, FMCG इंडेक्स में भी खरीदारी रही। वहीं, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में दबाव रहा। 17 जनवरी 2022 के बाद निफ्टी 18200 के पार बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 428 अंक चढ़कर 41687 पर बंद हुआ है। मिडकैप 256 अंक चढ़कर 31964 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में बढ़त रही। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 52 पैसे मजबूत होकर 81.92 के स्तर पर बंद हुआ है। आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल Kotak Securities Ltd के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज इंट्राडे में बाजार में रोलकॉस्टर राइड देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी मजबूत ग्लोबल संकेतों के दम पर तेजी बनाए रखने में कामयाब रहे। डॉलर के मुकाबले रुपये के लेवल में तेज गिरावट ने भी पॉजिटिव फैक्टर का काम किया। अगर यह क्रम जारी रहता है तो इससे भारतीय इक्विटी बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी में और तेजी आ सकती है। टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाए रखने में कामयाब नजर आ रहा है लेकिन इसी समय इसको 18260 के आसपास बड़े प्रतिरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक डोजी कैंडलिस्टिक फॉर्मेशन बना लिया है जो बुल्स और बीयर के बीच दिशाहीनता का संकेत दे रहा है। ट्रेंड फॉलो करने वाले ट्रेडरों के लिए18050 और 18000 पर बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी 18000 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो यह हमें 18300-18350 का लेवल हिट करता दिख सकता है। वहीं अगर यह 18050 के नीचे फिसलता है तो यह 17950-17900 की तरफ जा सकता है। LKP Securities के रूपक डे का कहना है कि इंट्राडे में हरे निशान पर बंद होने के पहले सेंसेक्स-निफ्टी में आज भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। डेली चार्ट पर निफ्टी पिछले स्विंग हाई के ऊपर टिके रहने में कामयाब नजर आ रहा है। इसके अलावा मोमेंटम इंडिकेटर RSI भी पॉजिटीव क्रॉस ओवर दे रहा है। शॉर्ट टर्म में बाजार में बुलिश ट्रेंड कायम रहने की संभावना है। आगे निफ्टी हमें18300/18600 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 18000 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। अच्छे रिटर्न की संभावना और कम जोखिम वाले ये शेयर NPS मैनेजरों को हैं पसंद, क्या इनमें से कोई है आपके पास? Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि आज घरेलू बाजार साफ दिशा पकड़ने के लिए संघर्ष करता दिखा। लेकिन कारोबार के अंत में हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। फार्मा कंपनियों में आई बिकवाली की भरपाई पीएसयू बैंक, ऑटो औऱ मेटल शेयरों ने कर दी। उन्होंने आगे कहा कि अब निवेशकों की नजर अमेरिका के महंगाई आंकड़ों पर लगी हुई है। घरेलू बाजार में कोई बड़ा ट्रिगर नजर नहीं आ रहा है।नतीजों का मौसम अपने अंतिम दौर पर है। ऐसे में भारतीय बाजार की नजर विदेशी संकेतों पर लगी रहेगी। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kSDgK2N
via

No comments:

Post a Comment