T20 World Cup: इंग्लैंड (England) ने T20 विश्व कप के फाइनल (T20 World Cup Final) में रविवार को यहां पाकिस्तान (Pakistan) को पांच विकेट से शिकस्त देकर दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया। पाकिस्तान को आठ विकेट पर 137 रन पर रोकने के बाद इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल किया। इंग्लैंड के लिए ऑल राउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। बेन स्टोक्स ने 52 रन पर नॉट आउट रह कर T20I का पहला अर्धशतक बनाया। इंग्लैंड ने 19 ओवर में 138/5 के स्कोर पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ इंग्लैंड एक साथ ODI और T20 दोनों विश्व खिताब जीतने वाली पहली पुरुष टीम बन गई है। बेन स्टोक्स, सैम करन और आदिल राशिद इस फाइनल मैच के स्टार रहे। स्टोक्स पाकिस्तान के गेंदबाजों की भयानक तेज गेंदबाजी के बीच लंबे समय तक मैदान पर खड़े रहे। उन्होंने T20I क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक बनाया और 52 रन बनाकर नाबाद रहे और इंग्लैंड को पांच विकेट से जीत दिलाई। पाकिस्तान ने भी खूब संघर्ष किया, लेकिन आखिर में आते-आते रफ्तार धीमी पड़ गई और ज्यादा रन नहीं बने। शाहीन अफरीदी स्लॉग ओवरों में लड़खड़ा गए और अपने ओवरों का कोटा भी पूरा नहीं पाए। इंग्लैंड की गेंदबाजी काफी अच्छी रही, लेकिन चार ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटक कर सैम करन गेंदबाजी में छा गए। उन्होंने पाकिस्तान की एक सिंगल बाउंड्री तक पे रोक लगा दी थी। पूरे मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड के ऊपर कहीं दबाव बनाने का मौका नहीं मिला, क्योंकि इंग्लैंड ने अच्छी गेंदबाजी की थी। अदल राशिद ने 22 रन देकर दो विकेट निकाले। जबकि क्रिस जॉर्डन ने 27 के साथ 2 विकेट झटके।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/EgC71Bx
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Odessa Mayor Gennady Trukhanov carved out a polarising career in Ukraine as a one-time member of ex-president Viktor Yanukovych’s Kremlin-ba...
-
Last week, India amended the export policy of wheat, putting its export under the "prohibited" category. The Ministry of Commerce...
No comments:
Post a Comment