Friday, November 11, 2022

Share Market: ग्लोबल संकेतों के बीच आज 1,200 अंक उछला Sensex, निवेशकों की ₹3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई संपत्ति

Share Market: ग्लोबल मार्केट में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 11 नवंबर को 2 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ बंद हुए। आईटी, मेटल और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में आज खासतौर से भारी खरीदारी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,181.34 अंक या 1.95 प्रतिशत बढ़कर 61,795.04 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 321.50 अंक या 1.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,349.70 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक (Nifty Bank) रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। Sensex में क्यों आई 1200 अंकों की तेजी? एक्सपर्ट्स की मानें तो, अमेरिका में महंगाई के आंकड़े अनुमान से कम रहने से भी बाजार को मजबूती मिली। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 36.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। साथ ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और विदेशी निवेशकों की तरफ से खरीदारी बढ़ने से भी मार्केट सेंटीमेंट मजबूत हुआ। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 62 पैसे की तेजी के साथ 80.78 (अस्थायी) पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में जारी कई कंपनियों के सितंबर तिमाही के नतीजे, बाजार की उम्मीदों से अच्छे रहे हैं, जिसने निवेशकों को इन शेयरों में दिलचस्पी बढ़ाई है। यह भी पढ़ें- SBI Stocks: बैड लोन के जाल से निकल तेज दौड़ लगाने के लिए तैयार है SBI का शेयर निवेशकों की 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई संपत्ति इस तेजी के साथ ही शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 2.97 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 284.56 लाख करोड़ पर पहुंच गया, जो गुरुवार 10 नवंबर को कारोबार खत्म होते समय 281.59 लाख करोड़ रुपये था। इन शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी? Sensex में शामिल 30 कंपनियों के शेयरों में आज सबसे अधिक 5.84% की तेजी एचडीफएसी (HDFC) में देखने को मिली। इसके अलावा HDFC बैंक, इंफोसिस (Infosys), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचसीएल टेक (HCL Tech), टीसीएस (TCS), विप्रो (Wipro), टाटा स्टील (Tata Steel) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। आज सबसे अधिक गिरावट वाले शेयर दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), एसबीआई (SBI), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), डॉ रेड्डीज (Dr Reddy's), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में आज गिरावट रही। डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gG72Kh0
via

No comments:

Post a Comment