Saturday, November 12, 2022

Australia: क्रूज पर 800 यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कप, बीच सफर से वापस लौटा जहाज

ऑस्ट्रेलिया (Austraila) में एक क्रूज (Cruise Ship) पर करीब 800 लोगों के कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित होने का मामला सामने आया है। यह क्रूज इस समय ऑस्ट्रेलिया के सिडनी (Sydney) शहर के एक बंदरगाह पर खड़ा है। कॉर्निवाल (Carnival) कंपनी के इस क्रूज का नाम मैजिस्टिक प्रिसेंज (Majestic Princess) है। कंपनी ने बताया कि करीब 800 यात्रियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्रूज को यात्रा के बीच से वापस लौटना पड़ा और यह इस समय सिडनी के तट पर खड़ा किया गया है। सिडनी, ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) राज्य का सबसे अधिक आबादी वाला शहर है। हेल्थ अथॉरिटीज ने इस कोविड प्रकोप को 'टियर-3' खतरा बताया है, जो इसके संक्रमण के स्तर की तेज होने की आशंका करता है। क्रूज के सिडनी के तट पर खड़ा होने के बाद वहां के लोग कोविड महामारी के फिर से फैलने की आशंका जता रहे हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री क्लेयर ओ' नील (Clare O'Neil) ने शनिवार को लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि कोविड के प्रकोप क्रूज से बाहर फैलने देने से रोकने के लिए सभी पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। 2020 में रूबी प्रिसेंज घटना की दिलाई याद इस मामले ने साल 2020 में रूबी प्रिसेंज क्रूज शिप (Ruby Princess Cruise Ship) पर सैंकड़ों लोगों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने की घटना की याद दिला दी है। यह घटना भी न्यू साउथ वेल्थ में हुई थी। जांच में पाया गया कि क्रूज पर करीब 914 लोग कोविड संक्रमण का शिकार हुए थे, जिनमें से 28 लोगों की मौत हो गई थी। यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: इस प्रीमियम टाइल कंपनी ने 63 गुना बढ़ाई निवेशकों की पूंजी, अब 40% तेजी के आसार क्रूज से यात्रियों को कैसें उतारेंगी अथॉरिटीज? क्लेयर ओ' नील ने बताया कि अधिकारियों ने रूबी प्रिसेंज घटना के बाद ही ऐसे मामलों से निपटने के लिए के लिए एक 'नियमित प्रोटोकॉल' बना लिया था। न्यू साउथ वेल्थ की हेल्थ अथॉरिटीज अब इस मामले को 'प्रत्येक केस के आधार पर' देखकर यह तय करेगी की मैजेस्टिक प्रिसेंज से यात्रियों को कैसे उतारना है। ऑस्ट्रेलिया में कोविड के बढ़ रहे केस हेल्थ अथॉरिटीज ने कहा कि वह क्रूज पर सवार यात्रियों और उसके क्रू मेंबर के हेल्थ की निगरानी के लिए कंपनी और उसके कर्मचारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया में भी पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। शुक्रवार 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में कोविड के 13,146 नए मामले सामने आए थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5DtTVwm
via

No comments:

Post a Comment