Friday, October 7, 2022

Pro Kabbadi League 2022: आज से शुरू हो रहा है प्रो कबड्डी लीग का महामुकाबला, जानें कब और कहां देख पाएंगे मैच, जानें पूरा शेड्यूल

Pro Kabbadi League 2022: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 9वें सीजन की शुरुआत आज यानी 7 अक्टूबर को होगी, जिसमें दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी। लीग चरण के मैच बेंगलुरू, पुणे और हैदराबाद में खेले जाएंगे। यह लीग दिसंबर तक चलेगा। प्रो कबड्डी लीग 2022 का 9वां सीजन शुक्रवार (7 अक्टूबर) को बेंगलुरू के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में ट्रिपल-हेडर के साथ शुरू होगा। गत चैंपियन दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच पहला मैच खेला जाएगा। इसके बाद बेंगलुरू बुल्स और तेलुगु टाइटन्स के बीच मुकाबला होगा। ये भी पढ़ें- Indian Railways: इंडियन रेलवे ने 130 ट्रेनों को दिया 'सुपरफास्ट' का दर्जा, किराए में होगा इतना इजाफा वहीं, दिन के आखिरी मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना यूपी योद्धा से होगा। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले सीजन में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी गई थी। 9वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 5 और 6 अगस्त को की गई थी। कुल 66 मुकाबले होंगे इस बार कुल 12 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों में जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पायरट्स, पुणेरी पलटन, गुजरात जायंट्स, हरियाना स्टीलर्स, बंगाल वारियर्स, तमिल थलाइवाज, तेलगु टाइटंस, यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा शामिल हैं। पहले राउंड में कुल 66 मैच खेले जाएंगे। ग्रुप राउंड तक एक दिन में दो या तीन मैच खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज में ट्रिपल-हेडर या डबल-हेडर मैच होंगे। कब और कहां देख सकेंगे मैच प्रो कबड्डी 2022 के सभी मैचों को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी और स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट पर लाइव देखा जा सकता है। भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से पहला मुकाबला शुरू होगा। पहला मैच समाप्त होने के बाद दूसरा और फिर तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा आप प्रो कबड्डी 2022 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Disney + Hotstar पर भी देख सकेंगे। साथ ही फैन JioTV ऐप के जरिए भी लाइव मैच देख सकते हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qzCYiEL
via

No comments:

Post a Comment