Thursday, October 6, 2022

Multibagger Stock: इस कंपनी के शेयरहोल्डर्स की दीवाली, छह महीने में 148% मिला रिटर्न, अब बोनस शेयर की बारी

Multibagger Stock: हीरों का कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी पुनीत कॉमर्शियल्स (Punit Commercials) निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई है और अब इसने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड ने 4 अक्टूबर को बैठक में कई अहम फैसलों पर मंजूरी दी। बोर्ड ने जिन फैसलों को मंजूरी दी है, उसमें बोनस शेयरों को जारी करना और कंपनी का नाम बदलने जैसे अहम कदम शामिल हैं। इसके शेयर आज 6 अक्टूबर को बीएसई पर 51.25 रुपये के भाव (Punit Commercials Share Price) पर बंद हुए हैं। इस स्माल कैप कंपनी का मार्केट कैप 1.23 करोड़ रुपये है। Multibagger Stock: यह NBFC निवेशकों के लिए साबित हुआ मल्टीबैगर, सितंबर तिमाही के नतीजे पर बढ़ी खरीदारी शेयरधारकों को एक के बदले मिलेंगे पांच शेयर कंपनी के बोर्ड ने बैठक में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। इस प्रस्ताव के मुताबिक शेयरहोल्डर्स को एक शेयर के बदले पांच शेयर मिलेंगे। बोनस शेयर किन शेयरधारकों को मिलेगा, इसके लिए रिकॉर्ड डेट कंपनी के एमडी तय करेंगे। बोनस शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये होगी और कंपनी 12 लाख बोनस शेयर जारी करेगी। नाम बदलने का भी है प्रस्ताव बोनस शेयरों के अलावा कंपनी के बोर्ड ने बैठक में कंपनी का नाम पुनीत कॉमर्शियल्स लिमिटेड से बदलकर Eyantra Ventures Limited करने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि अभी इन प्रस्तावों को भी शेयरधारकों को मिलने की मंजूरी बाकी है। Multibagger Stock: 50 हजार बन गए एक करोड़, इस रियल्टी स्टॉक में एक्सपर्ट भी निवेश की दे रहे सलाह, चेक करें टारगेट प्राइस मल्टीबैगर साबित हुआ है Punit Commercials पुनीत कॉमर्शियल्स के शेयर 6 अक्टूबर 2020 को 18.95 रुपये के भाव पर थे जो अब तक बढ़कर 51.25 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है। इसका मतलब हुआ कि इसने महज दो साल में निवेशकों की पूंजी को 170 फीसदी से अधिक बढ़ा दिया है। पिछले एक महीने में यह 126 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है और पिछले छह महीने में 148 फीसदी तेजी आई है। पुनीत कॉमर्शियल्स हीरों को बनाने, आयात और निर्यात से जुड़े कारोबार में है। कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात करें तो बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक इसकी माली हालत सही नहीं है और जून 2022 तिमाही में इसे 2.4 लाख रुपये का नेट लॉस हुआ था और इसका रेवेन्यू 3.1 लाख रुपये का था। जून 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इसमें प्रमोटर की 73.74 फीसदी हिस्सेदारी है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/z52u0YL
via

No comments:

Post a Comment