Friday, October 7, 2022

कौन से शेयर बनेंगे पोर्टफोलियो के सम्राट, कहां है ग्रोथ और वैल्युएशन का संगम, एक्सपर्ट्स से जानें

पोन्नियिन सेलवन, भारत के महानतम सम्राटों में एक राजाओं के राजा पुकारे जाने वाले राजराज चोल ने चोल सामाज्य को अपने चरम पर पहुंचा दिया था। यही वजह है कि इतिहास के पन्नों से लेकर आज तक उनके नाम की गुंज सुनाई देती है। बेमिसाल शासन और समृद्धि के चलते ही राजराज चोल की गाथा कालजयी हो गई। शेयर मार्केट में भी कुछ ऐसी कंपनियां हैं जिनके बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड का कोई सानी नहीं है। इसलिए इन्हें सेक्टर का राजा जैसे खिताब हासिल हैं। आज इस खास शो में हम उन्हीं PERFORMING STOCKS की चर्चा करेंगे, जो कारोबार, नतीजे और स्टॉक प्राइस के लिहाज से पोर्टफोलियो का सम्राट बनने का दमखम रखते हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्राइडे स्पेशल शो आज हमारे साथ Sharekhan by BNP Paribas के संजीव होता, Geojit Financial के गौरांग शाह और Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी जुड़े। इन तीनों दिग्गज एक्सपर्ट्स ने ऐसे स्टॉक्स सुझाये जिनमें लंबी अवधि में पैसा बनना निश्चित है। Sharekhan by BNP Paribas के संजीव होता का बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड वाला स्टॉकः EICHER MOTOR संजीव होता ने कहा कि कंपनी केअच्छे नतीजों की उम्मीद है। कंपनी को हंटर 350 के लॉन्च का फायदा मिलेगा। एक्सपोर्ट मार्केट में भी अच्छे ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी के प्रीमियम टू व्हीलर सेगमेंट से बड़ी उम्मीदें है। वहीं CV इंडस्ट्री में कई सालों की तेजी दिख रही है। हमारा मानना है कि FY22-24 के बीच सालाना 48.3% अर्निंग ग्रोथ संभव है। वहीं FY22-24 के बीच घरेलू बिजनेस से आय 28.7% संभव है जबकि FY22-24E के बीच 32% CAGR से एक्सपोर्ट बढ़ सकता है। उन्होंने इस स्टॉक में 4100 के टारगेट के साथ खरीदारी करने की सलाह दी। Dealing Rooms में आज केमिकल और बैंकिंग स्टॉक में हुई जोरदार खरीदारी, घरेलू फंड्स ने की बंपर बाईंग Geojit Financial के गौरांग शाह का बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड वाला स्टॉकः HUL गौरांग ने इस स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि ये देश की दिग्गज FMCG कंपनी है। कंपनी के पास 20 कैटेगरी में 35 से ज्यादा ब्रान्ड हैं। सालाना आधार पर इसके Q1FY23 में आय में 19.5% का उछाल नजर आया। कंपनी का मार्केट शेयर और प्रोडक्ट कीमत बढ़ने से आय बढ़ी। हालांकि इनपुट कॉस्ट प्रेशर के चलते मार्जिन पर दबाव दिखा। Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी का बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड वाला स्टॉकः HINDALCO आशीष ने कहा कि रेवेन्यू के लिहाज से दुनिया की बड़ी एल्युमिनियम कंपनी है। कमोडिटी से वैल्यू एडेड प्रोडक्ट पर फोकस शिफ्ट हुआ है। FY24 में कंपनी को 14000 करोड़ के मुनाफे की उम्मीद है। उन्होंने हिंडाल्को पर 400 रुपये के टारगेट के लिए 375 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की राय दी। Sharekhan by BNP Paribas के संजीव होता का बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड वाला स्टॉकः ULTRATECH संजीव होता ने इस स्टॉक में 7700 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि साल दर साल कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 10% तक संभव है। करेक्शन के बाद फिलहाल इसका वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहा है। ये शेयर 1 साल में 15% तक लुढ़का है। Indian Hume Pipe के शेयर में 10% का उछाल, महाराष्ट्र में 194 करोड़ रुपये का काम मिलने से झूमा शेयर Geojit Financial के गौरांग शाह का बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड वाला स्टॉकः DIVI'S LABS गौरांग ने इस स्टॉक में बाय रेटिंग दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी API मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ा कारोबार करती है। इसका कारोबार अमेरिका और यूरोप में भी है। देश में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कंपनी के यूनिट है। डिमांड को देखते हुए कंपनी ने क्षमता विस्तार किया है। हमें लगता है कि आगे जेनेरिक API की मांग बढ़ेगी। Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी का बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड वाला स्टॉकः ONGC आशीष ने इस स्टॉक में 122 क स्टॉपलॉस और 160 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि क्रूड कीमतों में उछाल से कंपनी को फायदा होगा। क्रूड में 1 $ की तेजी से कंपनी का मुनाफा 2-4% बढ़ेगा। FY23 में कंपनी को 40000-45000 करोड़ तक मुनाफा होने की संभावना है। Sharekhan by BNP Paribas के संजीव होता का बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड वाला स्टॉकः PERSISTENT SYSTEMS संजीव ने कहा कि Q2 में 5.8% CC रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है। इसके डिजिटल सेगमेंट से अच्छी ग्रोथ संभव है। इसका मुनाफा तिमाही दर तिमाही 5.3% बढ़ सकता है। वहीं तिमाही आधार पर EBIT मार्जिन में 60 bps का दबाव मुमकिन है। वहीं हाल के अधिग्रहण से सिनर्जी बढ़ेगी। कंपनी की ऑर्डर बुक भी अच्छी है। इस सेक्टर की दूसरी कंपनियों के मुकाबले इसका वैल्युएशन आकर्षक है। उन्होंने इसमें 4,300 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की राय दी। Friday's top brokerage calls: एसबीआई कार्ड्स, भारतीय एयरटेल पर और ऑटोमोबाइल सेक्टर पर बुलिश हैं ब्रोकरेजेज Geojit Financial के गौरांग शाह का बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड वाला स्टॉकः BAJAJ FINANCE गौरांग ने कहा कि ये देश की दिग्गज NBFC कंपनी है। इसका रिटेल, SME, कमर्शियल सेगमेंट में कारोबार होता है। इस समय कंपनी के पास दमदार लिक्विडिटी है। इसकी आगे भी ग्रोथ जारी रहेगी। कंपनी का मैनेजमेंट दमदार रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें खरीदारी करने पर अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं। Arihant Capital के आशीष माहेश्वरी का बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड वाला स्टॉकः UJJIVAN SMALL FINANCE BANK आशीष महेश्वरी ने इसमें 22 के स्टॉपलॉस और 40 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की राय देते हुए कहा कि इस बैंक की 24 राज्यों में मौजूदगी है। कंपनी का माइक्रो फाइनेंस, अफोर्डेबल हाउसिंग लोन पर फोकस रहता है। कंपनी की पिछली तिमाही में ग्रॉस लोन बुक ग्रोथ 44% रही। इसके साथ ही इस बैंक का टेक्नोलॉजी पर खासा फोकस रहता है। (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HusGqf4
via

No comments:

Post a Comment