Saturday, October 8, 2022

Daily Voice: बैंक, ऑटो और इंजीनियरिंग सेक्टर पर लगाएं दांव, जल्द आने वाले हैं इनके अच्छे दिन

शेयरखान (Sharekhan)के गौरव दुआ (Gaurav Dua) का मानना है कि बैंकिंग, ऑटो और इंजीनियरिंग (खास तौर पर डिफेंस कंपनियां) सेक्टर की कंपनियां पिछले 3-5 साल के खराब प्रदर्शन के बाद अब तेजी के लिए तैयार नजर आ रही हैं। इनमें अगले कई साल तक तेजी देखने को मिलेगी। गौरव दुआ को कैपिटल मार्केट का 20 सालों से ज्यादा का अनुभव है। इनका ये भी मानना है कि भारतीय बाजार में साइडवेज कंसोलीडेशन देखने को मिलेगा। मनीकंट्रोल से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कैलेंडर ईयर 2023 और उसके बाद का समय भारतीय बाजार के लिए ज्यादा बेहतर रहेगा। सितंबर तिमाही में नतीजों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट अर्निंग में लगातार 8 तिमाहियों की मजबूती के बाद अब वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही कुछ कमजोर रह सकती है। हालांकि पिछले साल के लो बेस के कारण सालाना आधार पर ये सिर्फ देखने में अच्छा लगेगा। प्रदर्शन के नजरिए से देखें तो उम्मीद है कि बैंक, ऑटो और इंजीनियरिंग कंपनियां सितंबर तिमाही में अच्छा प्रदर्शन करेंगी जबकि स्टील, सीमेंट और आईटी पर दबाव होगा। निवेश के लिए कहां है नजर? इस सवाल का जवाब देते हुए गौरव दुआ ने कहा कि एक निवेशक के रूप में, उन कंपनियों पर फोकस करने में समझदारी होगी जिनको देश के विकास से फायदा होने की संभावना और जिनका इस विकास में अहम योगदान होता है। ऐसे सेक्टरों में बैंकों, ऑटो, रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग जैसे सेक्टर शामिल हैं। इन सेक्टरों को देश की इकोनॉमी में संभावित मल्टी ईयर अपसाइकिल से फायदा मिलेगा। इंडिया पर Morgan Stanley अंडरवेट लेकिन भारत के फाइनेंशियल सेक्टर पर बुलिश, जानिए क्या है वजह गौरव दुआ ने आगे कहा कि निवेश के नजरिए से वे बैंक, ऑटो और इंजीनियरिंग (विशेषकर रक्षा कंपनियों) पर बुलिश हैं। पिछले 3-5 सालों में अंडरपरफॉर्म करने के बाद ये सेक्टर अब कई साल की रैली के लिए तैयार हैं। इन सेक्टरों में 18-24 महीनें के निवेश नजरिए के साथ निएस करना चाहिए। इन सेक्टरों के शेयरों की हमारे पोर्टफोलियो में कम से कम 50-60 फीसदी हिस्सेदारी होनी चाहिए। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qHbpSdF
via

No comments:

Post a Comment