Monday, October 10, 2022

China Lockdown: चीन में खत्म नहीं हो रहा Covid-19, एक हफ्ते की छुट्टी में बढ़े तीन गुना केस, फिर लगा लॉकडाउन

China Lockdown: चीन (China) से कोरोनवायरस (Coronavirus) का प्रकोप अब भी खत्म नहीं हो रहा है। एक हफ्ते की छुट्टियों के दौरान देश में Covid-19 केस की संख्या तीन गुना तेजी से बढ़ी है। इसके बाद चीन कई शहर नए लॉकडाउन (Lockdown) और यात्रा प्रतिबंध (Travel Ristriction) लगा रहे हैं। ये फैसला ऐसे समय लिया गया है, जब एक हफ्ते बाद बीजिंग में एक प्रमुख कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक होनी है। सरकारी ब्रॉडकास्टर CCTV ने बताया कि पिछले दिन शहर भर में टेस्टिग के दौरान एक प्राइमरी पॉजिटिव केस मिलने के बाद उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के फेनयांग शहर में सोमवार को नए तरीके से लॉकडाउन लगाया गया है। पास के भीतरी मंगोलिया रीजन में, राजधानी होहोट ने घोषणा की कि मंगलवार से बाहरी वाहनों और यात्रियों को शहर में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा। होहोट में करीब 12 दिनों में संक्रमण के 2,000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। Nobel Prize in Economics: अमेरिका के इन 3 अर्थशास्त्रियों को मिला इकोनॉमिक्स का नोबेल पुरस्कार, जानिए इनके शोध के बारे में चीन दुनिया के उन कुछ जगहों में से एक है, जो अभी भी इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। लंबे समय से शासन करने वाली कम्युनिस्ट पार्टी इसे लेकर ज्यादा चिंतित है। क्योंकि रविवार से पांच साल में एक बार होने वाली पार्टी कांग्रेस शुरू हो रही है और इसमें देश की अच्छी और पॉजिटिव इमेज को ही दिखाया जाता है। 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले सालाना नेशनल डे की छुट्टी के दौरान देश में यात्रा बंद थी, क्योंकि अधिकारियों ने लोगों को अपने शहरों और प्रांतों को छोड़ने से माना किया था। फिर भी नए डेली केस की संख्या अभी भी छुट्टी की शुरुआत में 600 से बढ़कर लगभग 1,800 हो गई है। नेता नहीं चाहते कि पार्टी कांग्रेस पर एक बड़ा प्रकोप हो, लेकिन उनकी सख्त "जीरो-Covid-19" नीति ने आर्थिक नुकसान जरूर कर दिया है। खासकर छोटे बिजनेस और अस्थायी श्रमिकों पर इसका ज्यादा असर पड़ा है। चीन में कई लोगों को उम्मीद है कि इस बैठक में महामारी नीति में सुधार होगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cjHtyhI
via

No comments:

Post a Comment