Sunday, October 2, 2022

BSNL अगस्त 2023 तक शरू करेगी 5G सर्विस, IMC 2022 में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा है कि सरकारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर BSNL 15 अगस्त 2023 तक 5G सर्विस (5G Service) शुरू कर सकती है। वैष्णव ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 (IMC 2022) के उद्घाटन सत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए ये जानकारी दी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 1 अक्टूबर को IMC 2022 से ही देश में 5G सर्विस की शुरुआत की थी। 5G लॉन्च को गोल्डन लेटर डे बताते हुए मंत्री ने कहा कि टेलीकॉम इंडस्ट्री डिजिटल इंडिया का गेटवे है और संक्रमण के इस दौर में एक मजबूत क्षेत्र की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि अगले छह महीनों में 200 से अधिक भारतीय शहरों में 5जी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। अगले दो सालों में देश के 80-90 प्रतिशत हिस्से में 5G सर्विस को सुलभ बनाने का प्रयास किया जाएगा। 5G Services: क्या सभी स्मार्टफोन पर 5जी सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है? उन्होंने इस पर ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी। हालांकि, उन्होंने बताया इसकी कीमत भी 4G सर्विस की तरह ही किफायती कीमत होगी। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने टेलीकॉम इंडस्ट्री को रणनीतिक क्षेत्र का दर्जा दिया, सलाह दी और टेलीकॉम टेक्नोलॉजी के विकास पर खास जोर दिया। लॉन्च के समय, रिलायंस Jio ने कहा कि वह दिवाली तक चुनिंदा शहरों में 5G नेटवर्क को रोल आउट करना शुरू कर देगी। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम के अनुसार, शुरुआती चरण में 13 शहरों में 5G सर्विस शुरू होगी। ये अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, वाराणसी, चंडीगढ़, दिल्ली, जामनगर, गांधीनगर, मुंबई, पुणे, लखनऊ, कोलकाता, सिलीगुड़ी, गुरुग्राम और हैदराबाद हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/l4AOcYC
via

No comments:

Post a Comment